13 फरवरी को किसानों के प्रस्तावित दिल्ली मार्च को देखते हुए पंजाब हरियाणा से लेकर दिल्ली तक की पुलिस तैयारियों में जुट गई है. पुलि को कुछ खुफिया इनपुट मिले हैं इसके बाद से तैयारी और पुख्ता कर दी गई है. किसान मार्च को लेकर नॉर्थ दिल्ली में धारा 144 लगाई गई जो 11 फरवरी से लागू रहेगी. दिल्ली पुलिस की तरफ से जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि पुलिस को जानकारी मिली है कि कुछ किसान संगठनों ने दिल्ली मार्च करने का आह्वान किया है. बता दें कि विभिन्न किसान संगठन एमएसपी कानून समेत अन्य मांगों को लेकर 13 फरवरी को दिल्ली मार्च करने वाले हैं.
यह संभावना जताई जा रही है कि जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं हो जाती है तब तक किसान दिल्ली की सीमा पर बठ सकते हैं. क्योंकि खबर मिल रही है कि किसान लंबे समय तक आंदोलन करने की तैयारी के साथ आ रहे हैं. यह भी माना जा जा रहा है कि पिछले दिनों विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों ने जिस तरह का व्यवहार दिखाया था, इस बार भी किसान आंदोलन तेज कर सकते हैं. संभावना यह भी जताई जा रही है कि किसान संगठनों की लामबंदी इस दौरान देखने के लिए मिल सकती है. इस आदोलन में शामिल होने के लिए कई जिलों और राज्यों से किसान ट्रैक्टर और ट्रॉलियों में आएंगे. शक है कि किसान इस दौरान अपने साथ हथियार लेकर भी आ सकते हैं.आंदोलन में शामिल होने वाले किसान हरियाणा, पंजाब, यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड और एमपी से आ सकते हैं.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली आ रहे 20 हजार किसानों के आंदोलन का हिस्सा नहीं बनेगा SKM, प्रदर्शन से पीछे हटने की बताई ये वजह
आंदोलन को लेकर काफी अधिक संख्या में किसानों का जुटान होने की संभावना जताई जा रही है. ऐसे में किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू करने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान किसी भी प्रकार के सभा और प्रदर्शन पर पूरी तरह से रोक रहेगी. इसके साथ ही पुलिस की तरफ से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि ट्रैक्टर, ट्ऱॉली, बस,और ट्रक के साथ साथ प्रदर्शनकारियों को ले जाने वाले वाहनों पर रोक लगाई जाएगी. आदेश के अनुसार उत्तर पूर्वी जिला पुलिस प्रदर्शनकारियों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए हरसंभव प्रयास करेगी. इसके अलावा किसी भी व्यक्ति या प्रदर्शनकारी को हथियार जैसे जिसमें आग्नेयास्त्र, तलवार, त्रिशूल, भाला, लाठी, रॉड रखने की इजाजत नहीं दी जाएगी. अगर कोई आदेश का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली में आंदोलन के लिए किसान कर चुके हैं 40 रिहर्सल और 100 मीटिंग, पीएम आवास के घेराव का खुफिया अलर्ट
उल्लेखनीय है कि किसानों के मार्च को लेकर पंजाब से लेकर दिल्ली तक पुलिस एक्टिव हो गई है. किसानों को दिल्ली में प्रवेश करने से रोकने के लिए दिल्ली की सभी सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सड़कों पर मजबूत बैरिकेडिंग की जा रही है. पंजाब के कई शहरों में धारा 144 लागू कर दिया गया है. इस बीच किसान यूनियनों के साथ कल केंद्रीय मंत्रियों की एक बैठक भी होने वाली है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today