दिल्ली में आंदोलन के लिए किसान कर चुके हैं 40 रिहर्सल और 100 मीटिंग, पीएम आवास के घेराव का खुफिया अलर्ट

दिल्ली में आंदोलन के लिए किसान कर चुके हैं 40 रिहर्सल और 100 मीटिंग, पीएम आवास के घेराव का खुफिया अलर्ट

अपनी मांगों को पूरा कराने के लिए कई राज्यों के किसान 13 फरवरी को दिल्ली कूच कर रहे हैं.  खुफिया अलर्ट है कि किसान पीएम आवास, गृह मंत्री आवास और कृषि मंत्री के आवास का घेराव भी कर सकते हैं.  

Advertisement
दिल्ली में आंदोलन के लिए किसान कर चुके हैं 40 रिहर्सल और 100 मीटिंग, पीएम आवास के घेराव का खुफिया अलर्ट दिल्ली में आंदोलन के लिए किसान कर चुके हैं 50 रिहर्सल. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

किसान संगठन एमएसपी की गारंटी के लिए कानून बनाने की मांग कर रहे हैं. इसके अलावा स्वामीनाथन आयोग की सिफ़ारिशों को लागू करने, किसानों और खेतिहर मजदूरों के लिए मासिक पेंशन देने के साथ ही कर्ज माफी और किसानों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाने समेत कुछ अन्य मांगों को लेकर किसान आंदोलित हैं. इन मांगों को पूरा कराने के लिए यूपी, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों के किसान 13 फरवरी को दिल्ली कूच कर रहे हैं. खुफिया अलर्ट है कि किसान पीएम आवास, गृह मंत्री आवास और कृषि मंत्री के आवास का घेराव भी कर सकते हैं.  

15-20 हजार किसानों के आने का खुफिया अलर्ट

किसानों के दिल्ली मार्च को लेकर एक खुफिया रिपोर्ट मिल रही है इसके अनुसार आंदोलन में 15-20 हजार किसान दो से ढाई हजार ट्रैक्टर में सवार होकर एक साथ आ सकते हैं. इस तरह के आंदोलन के लिए किसान ट्रैक्टरों से कई रिहर्सल कर चुके हैं. अब तक ऐसी 40 रिहर्सल और मार्च (हरियाणा में 10 और पंजाब में 30) हो चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा पंजाब के गुरुदासपुर में 15 हुए हैं.

राजस्थान, यूपी समेत कई राज्यों में 100 से ज्यादा मीटिंग

खुफिया अलर्ट है कि आंदोलन में शामिल होने के लिए पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, केरल और कर्नाटक से किसान आयेंगे. अब तक इस आंदोलन को लेकर किसान संगठन 100 से ज्यादा मीटिंग कर चुके हैं. 

पीएम आवास के घेराव की आशंका पर फोर्स अलर्ट

खुफिया जानकारी यह मिली है कि असमाजिक तत्व इस आंदोलन में शामिल होकर कानून व्यवस्था खराब कर सकते हैं. इशलिए सुरक्षा व्यवस्था पर खासा ध्यान दिया जा रहा है. विरोध में शामिल होने के लिए किसान कारों,बाइक ,मेट्रो,रेल या बस से आ सकते हैं. इसके अलावा कुछ किसान गुपचुप तरीके से पहले आकर पीएम, गृहमंत्री, कृषि मंत्री और बीजेपी के बड़े नेताओं के घर के बाहर इकठ्ठा हो सकते हैं.

बच्चों-महिलाओं को आगे कर सकते हैं किसान

दिल्ली में घुसने के लिए किसान बच्चों और महिलाओं को आगे कर सकते है. अलर्ट के मुताबिक किसान हरियाणा और पंजाब से अपने साथ राशन लेकर आ सकते हैं. क्योंकि किसानों का प्लान लंबे समय तक धरना प्रदर्शन करके का है.इसे देखते हुए पुलिस ने कहा है कि अफवाह ना फैलाई जाए और सोशल मीडिय़ा पर निगरानी रखने की जरूरत है. साथ ही दिल्ली के अंदर और दिल्ली के बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा की जरूरत है.(आशुतोष मिश्रा) 

POST A COMMENT