किसान नेता राकेश टिकैत होली के पर्व पर कल उस समय सड़क हादसे का शिकार होने से बाल बाल बच गए जब वह शाम के समय अपनी फॉर्च्यूनर कार से अपने पैतृक गांव सिसौली जा रहे थे. दरअसल, शुक्रवार की शाम अचानक उनकी कार के सामने एक नीलगाय आ गई. ड्राइवर ने संभालने की कोशिश की, लेकिन नीलगाय गाड़ी से टकरा गई. हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. राहत की बात ये रही कि एयरबैग खुलने के कारण टिकैत सुरक्षित बच गए. यह हादसा मुजफ्फरनगर-शामली मार्ग पर हुआ.
उन्होंने बताया कि हाइवे पर अचानक से नीलगाय उनकी कार से टकरा गई और ये हादसा हो गया, जिसमें उनकी कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. कार के एयरबैग खुलने से राकेश टिकैत और उनके ड्राइवर की जान बाल-बाल बच गई, जबकि कार की पिछली सीट पर बैठे उनके गनर को हल्की चोट आई है. वहीं, हादसे के तुरंत बाद आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया.
किसान नेता राकेश टिकैत के सड़क हादसे का एक वीडियो भी इस समय जमकर वायरल हो रहा है. इसमें क्षतिग्रस्त कार में एयरबैग खुले हुए नजर आ रहे हैं. इस हादसे के बाद किसान नेता राकेश टिकैत ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कार में सफर करते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं. उन्होंने कहा कि इस सीट बेल्ट की वजह से ही उनकी जान बची है वरना बड़ा नुकसान हो सकता था.
ये भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में सरकार से सम्मानित किसान की आत्महत्या से मचा हड़कंप, सुसाइड नोट में लिखे अपने जज्बात
साथ ही टिकैत ने वाहन चालकों से सड़क पर सावधानी बरतने की अपील की. उन्होंने कहा कि सड़क पर सफर करते समय सीट बेल्ट जरूर लगाएं. यह न सिर्फ कानूनी रूप से आवश्यक है, बल्कि हमारी सुरक्षा के लिए भी बेहद जरूरी है. साथ ही उन्होंने खासतौर पर ग्रामीण इलाकों में हाईवे पर छुट्टा पशुओं और जंगली जानवरों के अचानक आ जाने की समस्या को लेकर भी चिंता जताई.
आपको बता दें कि घटना के बाद से नगर में स्थित राकेश टिकैत के आवास पर उनका हाल चाल जानने के लिए लोगों का तांता लगा गया. हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में किसान और भारतीय किसान यूनियन के समर्थक उनके हाल-चाल लेने के लिए पहुंचे. वहीं, स्थानीय प्रशासन ने भी मामले की जानकारी ली और राहत की बात यह रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई.
बता दें कि यूपी सहित कई राज्यों में आवारा पशु काफी बड़ी समस्या बनते जा रहे हैं. किसानों के खेतों में फसलों का नुकसान हो या सड़कों पर चलते लोगों पर पशुओं का हमला, इसके अलावा हाईवे पर भी कई बार आवारा पशुओं के गाड़ी से टकराने से लोगों को अपनी जान गवानी पड़ रही है. वहीं, यूपी में नीलगाय का आतंक किसानों के लिए भी एक भारी समस्या हो गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today