Emergency Alert Message: आपदा से पहले आप तक पहुंचेगी इसकी जानकारी, जानें क्या है एमरजेंसी अलर्ट

Emergency Alert Message: आपदा से पहले आप तक पहुंचेगी इसकी जानकारी, जानें क्या है एमरजेंसी अलर्ट

सेल ब्रॉडकास्टिंग के जरिए यह मैसेज भेजा रहा है. जो देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जाएगा और इसकी टेस्टिंग की जाएगी. लोगों के मोबाइल में जब यह मैसेज आयेगा तो उसमें Emergency Alert: Severe लिखा हुआ रहेगा.

Advertisement
Emergency Alert Message: आपदा से पहले आप तक पहुंचेगी इसकी जानकारी, जानें क्या है एमरजेंसी अलर्ट एमरजेंसी अलर्ट सिस्टम सांकेतिक तस्वीर

भारत सरकार अपने एमरजेंसी अलर्ट सिस्टम को मजबूत करने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि किसी भी आपात परिस्थिति में जल्द से जल्द आम जनता के बीच संदेश पहुंचाया जा सके. अलर्ट सिस्टम को मजबूत करने के लिए सरकार की तरफ से लोगों के मोबाइल फोन में एक फ्लैस मैसेज आता है. जब यह अलर्ट मैसेज फोन पर आता है तो लंबे समय तक तेज बीप की आवाज सुनाई देती है. यह मैसेज देश के एमरजेंसी अलर्ट सिस्टम का हिस्सा है जिसे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा तैयार किया जा रहा है. जिससे की एमरजेंसी के समय लोगों तक संदेश पहुंचाया जा सके. 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जब यह फ्लैश मैसेज लोगों के मोबाइल में आया उसके बाद एक और मैसेज उनके फोन में आया जिसमें लोगों को यह बताया गया की यह एक टेस्ट मैसेज था. बताया जा रहा कि सेल ब्रॉडकास्टिंग के जरिए यह मैसेज भेजा रहा है. जो देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जाएगा और इसकी टेस्टिंग की जाएगी. लोगों के मोबाइल में जब यह मैसेज आयेगा तो उसमें Emergency Alert: Severe लिखा हुआ रहेगा. देश में एमरजेंसी वार्निंग सिस्टम की क्षमता और सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के प्रभाव को समझना इसका मकसद है. इस सेवा के लिए फिलहाल हम दूसरे देश पर निर्भर हैं.

ये भी पढ़ेंः  नकली खाद, बीज और कीटनाशक बेचने वालों को चेतावनी, सख्त कार्रवाई करेगी सरकार

राहत बचाव कार्य में होगी आसानी

इस एमरजेंसी अलर्ट सिस्टम के अच्छी तरह विकसित हो जाने पर किसी भी परिस्थिति नें राहत बचाव कार्य करने में आसानी होगी और किसी भी आपदा के पूर्व लोगों तक इसकी जानकारी पहुंचा दी जाएगी. भूकंप, बाढ़ और सुनामी जैसी प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए इस सिस्टम को तैयार किया जा रहा है. इस तकनीक को फिलहाल मोबाइल सर्विस प्रदाता कंपनी जियो और बीएएसएनएत कंपनी के सिम का इस्तेमाल कर रहे लोगों के साथ टेस्ट किया गया है. गौरलब है कि सेल ब्रॉडकास्टिंग मैसेज के कई वर्जन हैं जिन्हें अच्छे से विकसित किया जा रहा है. 

ये भी पढ़ेंः Livestock: अक्टूबर में पशुओं को क्यों होती है ज्या‍दा देखभाल की जरूरत, जानें एक्सपर्ट राय 

सार्वजनिक सुरक्षा के प्रयास को मिलेगा बल

मैसेज मिलने के बाद लोगों को मन में भ्रम की स्थिति नहीं हो इसलिए मैसेज में यह स्पष्ट लिखा जा रहा है कि यह सैंपल टेस्टिंग मैसेज हैं. जिसे भारत सरकार की तरफ से भेजा गया है.इस मैसेज पर किसी प्रकार का एक्शन नहीं ले और इसे इग्नोर करें. इस अर्लट सिस्टम के लागू हो जाने से सार्वजनिक सुरक्षा के प्रयासों को बल मिलेगा और किसी भी आपदा से होने वाले जानमाल के नुकसान को कम किया जा सकेगा. उल्लेखनीय है कि कनाडा, जापान, अमेरिका और नीदरलैंड जैसे कई देशों में यह सिस्टम लागू है जहां पर लोगों को किसी भी घटना  से पहले जानकारी मिल जाती है.    

 

POST A COMMENT