तमिलनाडु के इरोड जिले के सिवगिरी के पास वेलंगट्टु वलासु गांव में एक बुजुर्ग दंपति की नृशंस हत्या ने लोगों को हैरान कर दिया है. 75 वर्षीय रामासामी और उनकी पत्नी बक्कियम्माल खेत में बने अपने घर में अकेले रह रहे थे. बीते दो दिन से बेटे का संपर्क नहीं हो पाने पर जब पड़ोसियों ने उनके घर जाकर देखा तो वहां का सीन देखकर हैरान रह गए. रामासामी का शव घर के अंदर मिला, जबकि बक्कियम्माल की लाश घर के बाहर पड़ी हुई थी. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पुलिस अधीक्षक सुजाता ने बताया कि, “ADSP के नेतृत्व में 8 स्पेशल टीमें बनाई गई हैं, जो घटनास्थल की जांच कर रही हैं. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. अब तक कि जांच में 80 ग्राम सोने के गहने गायब मिले हैं. घटनास्थल से से सुरागों की जांच की जा रही है.”
इस दोहरे हत्याकांड पर विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री एडापडी के. पलानीस्वामी ने डीएमके सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा, “राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. 2022 से अब तक पांच हत्याएं हो चुकी हैं, लेकिन सरकार इन्हें इक्का-दुक्का घटनाएं बताकर टाल देती है.”
पलानीस्वामी ने कहा, “मैं स्टालिन मॉडल डीएमके सरकार की कड़ी निंदा करता हूं, जिसने तमिलनाडु की जनता को डर के साए में जीने पर मजबूर कर दिया है. लोग रात को चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं, लोग यहां असुरक्षित महसूस कर रहे हैं.”
पलानीस्वामी ने मुख्यमंत्री से मांग की कि वे दिखावे की दुनिया से बाहर निकलें और राज्य में कानून व्यवस्था को बनाए रखने का काम करें.
इस हत्या की खबर के बाद गांव में मातम पसरा हुआ है. ग्रामीणों ने कहा कि बुजुर्ग दंपति काफी शांत स्वभाव के थे और उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी. अब पुलिस को इस मामले में ठोस सबूत का इंतजार है.(प्रमोद माधव की रिपोर्ट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today