प्रदूषण की मार झेल रहे दिल्ली में अब त्योहारी सीजन में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के भी मामले बढ़ रहे हैं. दिल्ली की खराब होती हवा को देखते हुए और यहा का प्रदूषण कम करने के लिए सोमवार को ही कई फैसले लिए गए थे. पार्किंग फीस को बढ़ाने का प्रस्ताव भी इन फैसलों में शामिल है. 27 दिसबंर को होने वाली दिल्ली नगर निगम की बैठक में यह प्रस्ताव पेश किया जाएगा. हालांकि पार्किंग फीस में कितनी बढ़ोतरी होगी इसका अभी तक फैसला नहीं किया गया है. आपको बता दे कि दिल्ली नगर निगम की पार्किंग में कार पार्किंग चार्ज 20 रुपए और दो पहिया वाहनों की 10 रुपए है. जबकि अगर कोई 24 एमसीडी की पार्किंग में कार पार्क करते हैं तो इसके लिए उसे 100 रुपये देने होंगे.
बढ़ते प्रदूषण को लेकर फिलहाल राजधानी दिल्ली में ग्रैप दो लागू है. इसलिए दिल्ली नगर निगम की 27 अक्टूबर की बैठक में पार्किंग फीस बढ़ाने का प्रस्ताव एमसीडी के अफसर पेश करेंगे. हालांकि अफसरों के जरिए लाया गया प्रस्ताव तब भी नहीं माना जाता जब तक की सदन में फैसला पास ना हो जाए, लिहाजा सदन की मंजूरी जरूरी होगी. दिल्ली नगर निगम में नेता विपक्ष व पूर्व महापौर राजा इक़बाल सिंह ने आज आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली सरकार के बाद अब दिल्ली नगर निगम में भी अपनी भ्रष्टाचारी नीतियां लागू करना चाहती है.
ये भी पढ़ेंः उत्तर प्रदेश में कृषि लोन की राशि से किसान कर रहे मंहगी शादियां और खरीद रहे लक्जरी कार ! पढ़ें यह रिपोर्ट
दिल्ली नगर निगम में विपक्ष के नेता राजा इक़बाल सिंह ने आरोप लगाया की आम आदमी पार्टी समय पर निगम पार्षदों को एजेंडे की प्रतियां उपलब्ध नहीं करवाती है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम की 60 डिस्पेंसरियां को प्राइवेट लैब संचालकों को देने के लिए सदन की बैठक में प्रस्ताव लेकर आ रही है.आम आदमी पार्टी अब नागरिकों को मुफ़्त स्वास्थ्य सेवाएं देने की जगह नागरिकों से शुल्क वसूलने की तैयारी में है. दिल्ली सरकार और दिल्ली नगर निगम का कुल बजट 93,000 करोड़ रुपये हैं उसके बाद भी आम आदमी पार्टी निगम अस्पताल के संचालन के लिए डॉक्टर्स उपलब्ध नहीं करवा रही है.
ये भी पढ़ेंः PM Kisan Scheme: अपने मोबाइल से भी कर सकते हैं पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन, फॉलो करें ये 7 स्टेप्स
पिछली सदन की बैठक में विपक्ष के विरोध के बाद आम आदमी पार्टी ने दो प्रस्ताव निरस्त कर दिए थे. इस बार फिर आम आदमी पार्टी के उन्हीं दो प्रस्तावों को सदन की बैठक में लेकर आ रही है. उन्होंने बताया कि पहले प्रस्ताव में नागरिकों पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा जिसका विरोध भारतीय जनता पार्टी ने पिछले सदन की बैठक में किया था वहीं दूसरा प्रस्ताव भ्रष्टाचारी नीतियों पर आधारित है. राजा इक़बाल सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी दिल्ली नगर निगम में कार्यरत डाटा एंट्री ऑपरेटर इससे संबंधित प्रस्ताव को सदन में बार बार लगातार नए भ्रष्टाचार को जन्म दे रही है. उन्होंने बताया कि हर बार आम आदमी पार्टी डाटा एन्ट्री ऑपरेटर्स का कॉन्ट्रैक्ट मात्र 45 दिनों के लिए बढ़ाती है. उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी की भ्रष्टाचारी नीतियों को दिल्ली नगर निगम में लागू नहीं होने देगी व इनका सदन में पुरज़ोर विरोध करेगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today