Fertilizer Shortage: खाद की कमी को लेकर किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए 500 लोग

Fertilizer Shortage: खाद की कमी को लेकर किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए 500 लोग

Fertiliser Shortage: मध्य प्रदेश के मऊगंज में रविवार को किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. बताया जा रहा है कि उर्वरक की कमी और अन्य मुद्दों को लेकर ये लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उन्होंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलने से रोकने के लिए पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड को तोड़ दिया. जिसके बाद पुलिस ने 500 से अधिक लोगों तो हिरासत में ले लिया.

Advertisement
मध्य प्रदेश: खाद की कमी को लेकर किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए 500 लोगमध्य प्रदेश में खाद के लिए किसानों की लगी लाइन.(Photo:Screengrab)

मध्य प्रदेश के मऊगंज में 500 से ज़्यादा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और किसानों ने खाद की कमी और अन्य मुद्दों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान जब प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिलने से रोका तो पुलिस बैरिकेड्स को तोड़ दिए गए. इतना ही नहीं इस दौरान कांग्रेस के पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बाना के नेतृत्व में गाड़ियों में सवार प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हुई और वे बैरिकेड्स तोड़कर मुख्यमंत्री तक पहुंच गए. मुख्यमंत्री 16 किलोमीटर दूर देवतालाब इलाके में एक कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे.

हिरासत में लिए गए 500 से ज्यादा प्रदर्शनकारियों

रविवार को पुलिस ने मऊगंज थाने के पास बहुती बाईपास पर बैरिकेड्स लगा दिए और प्रदर्शनकारियों को आगे नहीं बढ़ने दिया. मऊगंज के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने बताया कि हमने 500 से ज़्यादा प्रदर्शनकारियों को कुछ देर के लिए हिरासत में लिया और मुख्यमंत्री का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद उन्हें रिहा कर दिया. स्थिति अब शांतिपूर्ण है. प्रदर्शन के दौरान, पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बाना ने आरोप लगाया कि वे किसानों और गरीब लोगों को प्रभावित करने वाले गंभीर मुद्दे उठा रहे थे.

किसानों को नहीं मिल रहा उर्वरक 

पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह ने दावा किया कि किसानों को उर्वरक नहीं मिल रहा है और उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा है. उल्टा किसानों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही रीवा के एक सरकारी वितरण केंद्र पर उर्वरकों की कमी का विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया था. इससे पहले शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, जब पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान से राज्य में किसानों द्वारा लगातार किए जा रहे विरोध प्रदर्शनों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उर्वरक पर्याप्त गुणवत्ता में उपलब्ध हैं, लेकिन वितरण नेटवर्क को छोटा करने की आवश्यकता है.

सभी जिलों के कलेक्‍टरों को सख्त निर्देश

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से राज्य में खाद वितरण, खास तौर पर यूरिया की सप्‍लाई को लेकर मारामारी मची हुई है. खाद लेने जा रहे किसान लगातार यूरिया न मिलने की शिकायत कह रहे हैं. इसके अलावा खाद बिक्री केंद्रों और गोदामों पर भी किसानों की सुबह से लेकर शाम तक लंबी लाइनें लगानी पड़ रही हैं. इसी के चलते कुछ दिन पहले ही मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सभी जिलों के कलेक्‍टरों के साथ बैठक कर साफ निर्देश दिए कि यूरिया, डीएपी और दूसरे उर्वरकों के वितरण में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके अलावा प्रशासन नकली और ब्लैक में बिक रही खाद पर भी लगातार छापेमारी में लगी हुई है.

(सोर्स- PTI)

ये भी पढ़ें-
यूपी: धान के खेत में कीटनाशक छिड़कते वक्त किसान की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में तोड़ा दम
राजस्थान के जालौर में भारी बारिश का दौर जारी, मूंग और बाजरे की फसल पर खतरा

 

POST A COMMENT