MP के किसानों को फसल नुकसान का मिला मुआवजा, CM मोहन यादव ने जारी किए इतने करोड़

MP के किसानों को फसल नुकसान का मिला मुआवजा, CM मोहन यादव ने जारी किए इतने करोड़

MP Crop Compensation: मध्य प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित 11 जिलों के 17,500 किसानों को सीएम मोहन यादव ने 20.6 करोड़ रुपये की राहत राशि ट्रांसफर की. मुख्यमंत्री ने वर्चुअल संवाद कर किसानों को आश्वस्त किया कि सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है और सभी को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा.

Advertisement
MP के किसानों को फसल नुकसान का मिला मुआवजा, CM मोहन यादव ने जारी किए इतने करोड़सीएम मोहन यादव ने किसानों को जारी की राहत राशि

MP Crop Damage Relief: मध्य प्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ से कई जिलों में फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. ऐसे में राज्‍य सरकार ने जल्‍द प्रभावित किसानों को मुआवजा देने की बात कही थी. इस बीच, आज शनिवार को सीएम मोहन यादव ने भोपाल में मुख्‍यमंत्री निवास स्थित समत्‍व भवन से 11 जिलों के 17500 किसानों के खातों में 20.6 करोड़ रुपये की राहत (मुआवजा) राशि ट्रांसफर की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों से वर्चुअली बातचीत भी की और आश्वस्त किया कि सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है. 

किसानों को बेसहारा नहीं रहने देंगे: मोहन यादव

सीएम मोहन यादव ने कहा, “प्रदेश के अन्नदाताओं की खुशहाली और उनकी मुस्कान ही हमारी सरकार की ताकत है. मौसम की मार में हम किसानों को बेसहारा नहीं रहने देंगे. जो होना था, हो चुका. हम अपने किसानों को उनकी फसल क्षति का समुचित मुआवजा दे रहे हैं. सबको राहत राशि उपलब्ध कराई जाएगी.”

सीएम ने इन जिलों के किसानों से की बात

कार्यक्रम में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा, मुख्यमंत्री कार्यालय में अपर सचिव आलोक सिंह, आयुक्त राजस्व श्रीमती अनुभा श्रीवास्तव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री ने शिवपुरी, दमोह, अशोकनगर, धार, छतरपुर और रायसेन जिलों के किसानों से वर्चुअली बात की. दमोह जिले में पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी भी उपस्थित रहे. किसानों ने त्वरित राहत राशि जारी करने के लिए मुख्यमंत्री और राज्य सरकार का आभार व्यक्त किया.

अगस्‍त में कि‍सानों को मिले थे 30 करोड़ रुपये

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इससे पहले अगस्त माह में प्राकृतिक आपदा और बाढ़ से प्रभावित 24,884 परिवारों को 30 करोड़ रुपये से अधिक की राहत राशि वितरित की थी. इस वर्ष अब तक राज्य में प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावितों को विभिन्न मदों में कुल 188.52 करोड़ रुपये की सहायता दी जा चुकी है.

कई जिलों में सामान्‍य से ज्‍यादा हुई बारिश

राजस्व आयुक्त ने बताया कि राजस्व पुस्तक में ऐसे प्रावधान किए गए हैं, जिससे प्राकृतिक प्रकोप से प्रभावित परिवारों को तत्काल आर्थिक मदद दी जा सके. उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य पीड़ित परिवारों को आजीविका पुनर्स्थापित करने में सहायता प्रदान करना है.

इस मॉनसून सीजन में प्रदेश में 1031.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई जो सामान्य से 25 प्रतिशत अधिक है. गुना, श्योपुर, मंडला, रायसेन और शिवपुरी जिले सबसे अधिक वर्षा वाले रहे हैं. लगातार बारिश और आपदाओं के बीच सरकार का यह कदम किसानों को राहत देने में महत्वपूर्ण साबित हो रहा है.

POST A COMMENT