GST रिफॉर्म से यूपी के कृषि क्षेत्र में आएगा बड़ा बदलाव, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताए फायदे

GST रिफॉर्म से यूपी के कृषि क्षेत्र में आएगा बड़ा बदलाव, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताए फायदे

UP News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक सामान्य गृहस्थ परिवार को अब घरेलू खर्चों में सीधी राहत मिलेगी. दूध, दही, पनीर, शैम्पू, टूथपेस्ट, साबुन, साइकिल और बच्चों से जुड़े सामान पर केवल 5% या 0% टैक्स लगेगा. इससे न सिर्फ रोज़मर्रा के खर्च कम होंगे बल्कि उपभोक्ता की क्रय क्षमता भी बढ़ेगी.

Advertisement
GST रिफॉर्म से यूपी के कृषि क्षेत्र में आएगा बड़ा बदलाव, सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताए फायदेउत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी रिफॉर्म्स को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देशवासियों के लिए एक बड़ा दीवाली गिफ्ट करार दिया. उन्होंने कहा कि यह सुधार किसानों और ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था के लिए भी ऐतिहासिक है. ट्रैक्टर, टायर, कीटनाशक और सिंचाई उपकरणों पर टैक्स घटाकर 5% कर दिया गया है. इससे खेती की लागत घटेगी और उत्पादन क्षमता में वृद्धि होगी. सीएम योगी ने कहा कि यह कदम न केवल किसानों को राहत देगा बल्कि ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती प्रदान करेगा.

रसोई से लेकर कृषि सेक्टर को मिलेगा लाभ

उन्होंने कहा कि उपभोक्ताओं, किसानों, कारोबारियों और आम परिवारों तक सभी को राहत देने वाले इन सुधारों का लाभ 22 सितंबर से, यानी शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन से मिलने लगेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि जुलाई 2017 में जीएसटी लागू होने से पहले देश में अलग-अलग कर लागू थे जिनमें वैट, सेल टैक्स, सेवा कर, उत्पाद शुल्क, एंट्री टैक्स और मनोरंजन कर जैसे जटिल कर उपभोक्ताओं और कारोबारियों पर भारी पड़ते थे. इससे आम उपभोक्ता को सीधी राहत मिलेगी. रसोई से लेकर कृषि, मकान निर्माण से लेकर बड़े हाईवे और इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स, उद्योग और व्यापार-हर क्षेत्र को लाभ मिलेगा.

घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ी राहत

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक सामान्य गृहस्थ परिवार को अब घरेलू खर्चों में सीधी राहत मिलेगी. दूध, दही, पनीर, शैम्पू, टूथपेस्ट, साबुन, साइकिल और बच्चों से जुड़े सामान पर केवल 5% या 0% टैक्स लगेगा. इससे न सिर्फ रोज़मर्रा के खर्च कम होंगे बल्कि उपभोक्ता की क्रय क्षमता भी बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि जब व्यक्ति ज्यादा खरीद सकेगा तो खपत बढ़ेगी और बाजार में मांग बढ़ने से उत्पादन में तेजी आएगी.

गरीब कल्याणकारी योजनाओं तक सीधा लाभ

मुख्यमंत्री ने कहा कि टैक्स सुधारों का लाभ गरीब कल्याणकारी योजनाओं में भी साफ दिखता है. 2014 में केवल 7,000 करोड़ रुपये की डीबीटी होती थी, आज 6.83 लाख करोड़ रुपये की डायरेक्ट ट्रांसफर गरीबों तक पहुंच रही है. 25 करोड़ लोगों को गरीबी रेखा से ऊपर उठाया गया है. प्रधानमंत्री आवास योजना से 4 करोड़ परिवारों को घर मिले हैं. प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से 80 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन मिल रहा है.

बनारसी साड़ी, लखनऊ की चिकनकारी...

सीएम योगी ने कहा कि यूपी को खासतौर पर पिपरमेंट, फुटवियर, रेडीमेड वस्त्र और वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (ODOP) उद्योगों से लाभ होगा. सिंथेटिक मेंथॉल पर 18% टैक्स और ऑर्गेनिक मेंथॉल पर केवल 5% टैक्स लगाया गया है, जिससे यूपी के किसान और उद्योग को बढ़ावा मिलेगा. जिससे बनारसी साड़ी, लखनऊ की चिकनकारी, बरेली का जरदोजी, जालौन का कागज उद्योग और फिरोजाबाद का ग्लास उद्योग जैसे क्षेत्र फलेंगे-फूलेंगे. इससे न केवल उत्पादन और मांग बढ़ेगी, बल्कि बड़े पैमाने पर रोजगार भी सृजित होंगे.

ये भी पढ़ें-

उत्तर प्रदेश में कम हुई बारिश की रफ्तार, अब रहिए गर्मी-उमस के लिए तैयार, पढ़ें IMD की लेटेस्ट रिपोर्ट

यूपी में 1 अक्टूबर से MSP पर शुरू होगी 'मोटे अनाज' की खरीद, सीधे किसानों के खाते में आएगा पैसा

पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में कई नदियां उफान पर, सैकड़ों गांवों में बाढ़ का खतरा, धान किसानों की बढ़ी चिंता

POST A COMMENT