scorecardresearch
मिर्च की खेती में बुवाई से लेकर कटाई तक, कब डालें कौन सी खाद, जानें यहां

मिर्च की खेती में बुवाई से लेकर कटाई तक, कब डालें कौन सी खाद, जानें यहां

मिर्च की खेती में अच्छी पैदावार हासिल करने के लिए खाद डालना जरूरी है. इससे फलों का विकास अच्छा होता है और इसकी बढ़वार भी अच्छी होती है. अगर प्रति हेक्टेयर खेती की दर से बात करे तो मिर्च की खेती करने के लिए खेत में अच्छे से सड़ी हुई गोबर खाद, वर्मी कंपोस्ट, नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटाश, यूरिया, एसएसपी और म्यूरेट और पोटाश डालना जरूरी होता है.

advertisement
मिर्च की खेती में कब डालें खाद (सांकेतिक तस्वीर) मिर्च की खेती में कब डालें खाद (सांकेतिक तस्वीर)

देश में मिर्च का इस्तेमाल मसाले के तौर पर प्रत्येक घर में होता है. इसकी मांग हर समय होती है. मसालो की खेती में प्रुमख तौर पर मिर्च की खेती की जाती है. देश में मिर्च की खेती मुख्य तौर दो प्रकार के किसान करते हैं. एक जो छोटे पैमाने पर खुद के खाने के लिए मिर्च लगाते हैं दूसरे वो जो बड़े पैमाने पर बाजार में बेचने के लिए मिर्च की खेती करते हैं. अगर सही तरीके से इसकी खेती की जाए तो इससे किसानों को काफी फायदा होता है. इसलिए किसानों को यह जानना जरूरी है कि मिर्च की खेती में बेहतर पैदावार कैसे हासिल करें. मिर्च की खेती में अच्छी पैदावार हासिल करने के लिए सही समय पर खाद और दवाओं का इस्तेमाल करना पड़ता है.

मिर्च की खेती में अच्छी पैदावार हासिल करने के लिए खाद डालना जरूरी है. इससे फलों का विकास अच्छा होता है और इसकी बढ़वार भी अच्छी होती है. इसलिए खेत मे खाद डालने के तरीके की अच्छे से जानकारी होनी चाहिए. अगर प्रति हेक्टेयर खेती की दर से बात करे तो मिर्च की खेती करने के लिए खेत में अच्छे से सड़ी हुई गोबर खाद, वर्मी कंपोस्ट, नाइट्रोजन, फॉस्फोरस, पोटाश, यूरिया, एसएसपी और म्यूरेट और पोटाश डालना जरूरी होता है. इससे मिर्च के जड़ों और पोधों का विकास अच्छे से होता है. इसके अलावा मिर्च के पौधों में माइकोरिजा और ह्यूमिक एसिड भी देना चाहिए. 

ये भी पढ़ेंः Chili Farming: मिर्च की इन पांच किस्मों की खेती करें किसान, ज्यादा उपज और कम लागत से बढ़ जाएगी कमाई

कितने दिन में डालें कौन की खाद

  • जब फसल 18 दिनों की हो जाए तब खेतों में पहली खाद के तौर पर मरीनो 2 लीटर और थायमेथोकझाम 250 ग्राम और एचडी 800 ग्राम पानी के साथ मिलाकर देना चाहिए. 
  • 24 दिनों में दूसरी खाद के तौर पर यूरिया तीन किलोग्राम और एग्रोमीन मेक्ष 2.5 लीटर पानी के साथ देना चाहिए.
  • 27 दिन होने पर 11:52:00 एच-डी और फरटिशोल 3 किलोग्राम पानी के साथ देना चाहिए.
  • 33 दिन होने पर 11:52:00 एच-डी 800 ग्राम और चेलामीन 1 किलोग्राम पानी के साथ देना चाहिए.
  • 38 दिन होने पर  एकवाकल 2.5 लीटर बोरान 20 प्रतिशत 1 किलोग्राम पानी के साथ देना चाहिए.
  • 42 दिन होने पर 00:52:34 एच-डी और हाइड्रोप्रो गोल्ड 2 लीटर पानी के साथ देना चाहिए.

ये भी पढ़ेंः Success Story: केरल में पुलिसकर्मी के बगान में उगते हैं 100 दुर्लभ किस्म के फल, किचेन गार्डन से की थी शुरुआत

  • 46 दिन होने पर 00:52:34 एच-डी और एग्री प्रो 1 किलोग्राम पानी के साथ देना चाहिए.
  • 51 दिन होने पर एकवाकल 2.5 लीटर बोरान 20 प्रतिशत 1 किलोग्राम पानी देना चाहिए.
  • 56 दिन होने पर फरटिशोल 6 किलोग्राम और मरिनो 2 लीटर पानी के साथ देना चाहिए.
  • 60 दिन होने पर  “कोंबीकेल 6 किलोग्राम और बोरान 20 प्रतिशत 1 किलोग्राम पानी के साथ देना चाहिए.
  • 64 दिन होने पर  13:00:45 एच-डी 800 ग्राम और हाइड्रो प्रो 2 लीटर पानी के साथ देना चाहिए.
  • 66 दिन होने पर  13:00:45 एच-डी 800 ग्राम पानी के साथ देना चाहिए.
  • 70 दिन होने पर 00:00:50 एच-डी 1600 ग्राम पानी के साथ देना चाहिए.
  • 72 दिन होने पर तब 00:00:50 एच-डी 1600ग्राम पानी के साथ देना चाहिए.
  • 72 होने पर आपकी फसल पक जाएगी. इसके बाद किसान अपनी फसल बाजार में बेच सकते हैं.