अंरडी का तेल और पत्ता बहुत फायदेमंद होता है. पहले यह झाड़ियों के तौर पर उगता था पर फिर बाद में इसकी उपयोगिता जानने के बाद लोग इसकी बड़े पैमाने पर खेती करने लगे हैं. आमतौर पर अरंडी का उपयोग कई समस्याओं के लिए घरेलू इलाज के तौर पर किया जाता है. अरंडी का पेड़ कई औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इसके बीज से लेकर पत्तियों और टहनियों में औषधीय गुण होते हैं. इसका इस्तेमाल अलग-अलग समस्याओं में किया जाता है. अंरडी के पत्ते का सबसे अधिक इस्तेमाल चिकित्सा उपायों के तौर पर किया जाता है. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि अरंडी के पत्ते का इस्तेमाल किस तरह से किया जाता है.
अंरडी के पत्तों में एंटीसेप्टिक गुण होते हैं. इसलिए इसके इस्तेमाल से घाव तेजी से भरता है. इसके पत्ते में ऐसे प्राकृतिक तत्व पाए जाते हैं जो त्वचा के घाव को जल्दी भरने में काफी कारगर साबित होते हैं. घाव को कम करने के लिए और सुखाने के लिए अरंडी के पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है.
ये भी पढ़ेंः क्या बालम खीरा के बारे में जानते हैं आप? कई बीमारियों में दिलाता है राहत
घाव के अलावा अरंडी के पत्ते का इस्तेमाल कब्ज को दूर करने के लिए भी किया जाता है. कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए अरंडी के पत्तों के इस्तेमाल का तरीका जानना चाहिए. कब्ज की समस्या में अरंडी के सूखे पत्ते का इस्तेमाल किया जाता है. इसलिए इसके पत्ते को सुखाकर रखना चाहिए. कब्ज होने पर सुबह के वक्त इसे खाली पेट में गुनगुने पानी के साथ लेना चाहिए. इससे पेट अच्छे से साफ होता है. हालांकि इसके इस्तेमाल से पहले एक बार चिकित्सक की सलाह जरूर लेनी चाहिए.
शरीर में दर्द होने पर भी अरंडी के पत्तों का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है. शरीर में दर्द की समस्या होने पर एक तवे में तेल गर्म करना चाहिए. इसके बाद इसमें अरंडी के पत्ते रखें और दर्द वाले स्थान पर लगाएं. दिन में दो से तीन बार ऐसा करने से दर्द में काफी आराम मिलता है. शरीर के किसी भी हिस्से का दर्द अरंडी के पत्तों के इस्तेमाल से ठीक हो जाता है.
अरंडी का पत्तो उन चोटों के लिए भी काफी कारगर और दर्द निवारक साबित होता है जो दिखाई नहीं हैं. यह अंदरूनी चोटों को दूर करता है. इस तरह के चोट में इस्तेमाव करने के लिए इसे गर्म तेल में डालकर गर्म किया जाता है और फिर प्रभावित जगहों पर लगाने से दर्द ठीक होता है. साथ ही चोट की लालिमा भी दूर हो जाती है.
ये भी पढ़ेंः इस एक फूल की कीमत है 400 रुपये, बिहार में इसकी खेती ने बढ़ाई किसानों की कमाई
अनिंद्रा की शिकायत होने पर भी अरंडी के पत्तों का इस्तेमाल किया जाता है. नीद नहीं आने पर इसके पत्ते का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसके लिए तेल को गर्म करना चाहिए. फिर जब तेल ठंडा हो जाए तब उसमें अरंडी के पत्ते डालने चाहिए. इसके बाद उस तेल को सिर में लगाने से तनाव कम होता है और अच्छी नींद आती है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today