भारत सरकार ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री और किसानों के मसीहा रहे चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का फैसला किया है. पीएम मोदी ने खुद ट्वीटर पर इसका ऐलान किया, जिसके बाद उनके पोते जयंत चौधरी ने इस पर खुशी जताई. जयंत चौधरी ने एक्स (ट्विटर) पर पीएम मोदी के ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा कि दिल जीत लिया. बता दें कि राजनीतिक गलियारों में हलचल है कि जयंत चौधरी जल्द ही इंडिया गठबंधन को छोड़कर एनडीए में शामिल हो सकते हैं, जिसके लिए आखिरी दौर की बातचीत चल रही है. वहीं एनडीए में शामिल होने की बात पर RLD प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा, "कोई कसर रहती है. आज मैं किस मुंह से इंकार करूं.
इससे पहले चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देने का ऐलान करते हुए पीएम मोदी ने एक्स (ट्विटर) पर लिखा, 'हमारी सरकार का यह सौभाग्य है कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है. यह सम्मान देश के लिए उनके अतुलनीय योगदान को समर्पित है. उन्होंने किसानों के अधिकार और उनके कल्याण के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे हों या देश के गृहमंत्री और यहां तक कि एक विधायक के रूप में भी, उन्होंने हमेशा राष्ट्र निर्माण को गति प्रदान की. वे आपातकाल के विरोध में भी डटकर खड़े रहे. हमारे किसान भाई-बहनों के लिए उनका समर्पण भाव और इमरजेंसी के दौरान लोकतंत्र के लिए उनकी प्रतिबद्धता पूरे देश को प्रेरित करने वाली है.’
दिल जीत लिया! #BharatRatna https://t.co/Ns0CraJ7yI
— Jayant Singh (@jayantrld) February 9, 2024
बता दें कि चौधरी चरण सिंह के बेटे ने ही जनता दल से अलग होकर राष्ट्रीय लोकदल RLD का गठन किया था. अब अजीत सिंह के बेटे और चौधरी चरण सिंह के पोते जयंत चौधरी पार्टी की कमान संभाल रहे हैं. ऐसे में कयास लगाया जा रहा है कि कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा जब यूपी पहुंचेगी, उसी दौरान जयंत चौधरी इंडिया गठबंधन को झटका देंगे.
इसके लिए बीजेपी और आरएलडी के बीच अलायंस के फॉर्मूले पर लगभग बातचीत तय हो गई है. लोकसभा चुनाव को लेकर किसी भी वक्त सीट पर अलायंस का ऐलान किया जा सकता है. बीजेपी और आरएलडी के शीर्ष नेतृत्व के बीच लंबे समय से बातचीत चल रही है. इसके पॉजिटिव नतीजे आने भी शुरू हो गए हैं.
सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी और आरएलडी में गठबंधन तय हो गया है. इसमें आरएलडी 2 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. ये दो सीटें बागपत और बिजनौर होंगी. इसके अलावा, जयंत चौधरी की पार्टी RLD को एक राज्यसभा सीट भी दी जाएगी. वहीं दोनों दलों के बीच गठबंधन का ऐलान दो से तीन दिनों में हो जाएगा. (AajTak.in)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today