बंगाल में बोले राहुल गांधी, मै चाहता हूं कांग्रेस छोड़ दें हिमंत और मिलंद देवड़ा जैसे नेता

बंगाल में बोले राहुल गांधी, मै चाहता हूं कांग्रेस छोड़ दें हिमंत और मिलंद देवड़ा जैसे नेता

कांग्रेस के डिजिटल मीडिया योद्धाओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी द्वारा अपनाए गए सिद्धातों का जिक्र किया कहा कि वो उन सिद्धांतों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

Advertisement
बंगाल में बोले राहुल गांधी, मै चाहता हूं कांग्रेस छोड़ दें हिमंत और मिलंद देवड़ा जैसे नेताBharat Jodo Nyay Yatra

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज झारखंड के बोकारों में पहुंच चुकी है. यहां पर कांग्रेस नेता जयराम रमेश और कन्हैया कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केंद्र सरकार पर जबरदस्त हमला किया.इससे पहले यह यात्रआ पश्चिम बंगाल में थी. पश्चिम बंगाल में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि हिमंत बिस्वा सरमा और मिलिंद देवड़ा जैसे नेताओं को पार्टी से अलग हो जाना चाहिए, क्योंकि वो कांग्रेस की विचारधारा से सहमत नहीं है. जबकि हिमंत बिस्वा सरमा 2014 में ही कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो चुके हैं और फिलहाल असम के मुख्यमंत्री हैं. वहीं मिलिंद देवड़ा भी कांग्रेस छोड़कर एकनाथ शिंदे वाली नेतृत्व के शिवसेना में शामिल हो चुके हैं. 

न्यूज एजेंसी पीटीआई की खबर के अनुसार कांग्रेस के डिजिटल मीडिया योद्धाओं को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी द्वारा अपनाए गए सिद्धातों का जिक्र किया कहा कि वो उन सिद्धांतों की रक्षा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं. आगे उन्होंने कहा कि मै चाहता हूं की हिमंत (बिस्वा सरमा) और मिलिंद (देवड़ा) जैसे लोग कांग्रेस से चले जाएं. मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं. राहुल गांधी ने कहा कि हिमंत एक विशेष प्रकार की राजनीति का प्रतिनिधित्व करते हैं, यह कांग्रेस पार्टी की राजनीति नहीं है. राहुल गांधी की यह यात्रा 25 जनवरी को असम से पश्चिम बंगाल में प्रवेश कर गई थी.

ये भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम विजय सिन्हा को मिली कृषि विभाग की जिम्मेदारी, जानें दूसरे नेताओं का क्या होगा रोल

धनबाद में केंद्र सरकार पर राहुल गांधी का हमला

इधर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान धनबाद में आम लोगों को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि पूरे देश में भाजपा के लोग नफरत फैला रहे हैं. उन्होंनेक कहा कि देश में नोटबंदी से बेरोजगारी बढ़ी है. जीएसटी में भी खेल हो रहा है. सभी पब्लिक सेक्टर की कंपनियों के निजीकरण का प्रयास किया जा रहा है. जल्द ही बोकारो स्टील प्लांट को भी निजी हाथों में सौंप दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकारी कंपनियों में आरक्षण के हिसाब से नौकरियां मिलती थीं. पर निजीकरण के कारण अब यह काम रुक रहा है. राहुल गांधी ने कहा की कांग्रेस पार्टी हमेशा से ही जलज जंगल और जमीन के लिए संघर्ष करती रही है. 

ये भी पढ़ेंः Fisheries मंत्रालय अब मछली पालकों को सिर्फ सरकारी योजनाओं का लाभ ही नहीं ट्रेनिंग भी देगा 

भारत जोड़ो यात्रा से होगा चुनावी फायदा

गौरतलब है कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रसे समेत 27 दल इंडिया गठबंधन के तहत एकजुट हुए हैं. हालांकि नीतीश के एनडीए में शामिल होने से इंडिया गठबंधन को एक बड़ झटका जरूर लगा है. भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव के लिहाज से यह यात्रा बेहद फायदेमंद होगी. हालांकि यह एक चुनाव अभियान नहीं है. जयराम रमेश ने कहा कि इंडिया गठबंधन का गठन आम चुनावों के लिए किया गया है कि राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए.     उन्होंने दावा किया की देश का संविधान खतरे में है और उसे बचाने के लिए बीजेपी को हराना होगा. 

 

POST A COMMENT