Farmers Protest : दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में भी आंदोलन तेज करेंगे किसान संगठन

Farmers Protest : दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में भी आंदोलन तेज करेंगे किसान संगठन

पंजाब और हरियाणा के किसान फसलों की एमएसपी पर खरीद सुनिश्चित करने के लिए सरकार से MSP Guarantee Law बनाने की मांग काे लेकर आंदोलन कर रहे हैं. दिल्ली की सीमाओं पर सख्त पहरा होने के कारण किसानों का दिल्ली कूच अभियान सफल नहीं हो पा रहा है. इसके मद्देनजर Farmers Organisations ने अब राज्यों में आंदोलन तेज करने की तैयारी कर ली है.

Advertisement
Farmers Protest : दिल्ली के अलावा अन्य राज्यों में भी आंदोलन तेज करेंगे किसान संगठनबीकेएस ने भाजपा सरकार को किसानों से किए गए चुनावी वादे की याद दिलाई

देश भर में Left Parties Supported किसान संगठनों ने किसानों और मजदूरों की आय में असमानता का मुद्दा उठाते हुए संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले पंजाब और हरियाणा में 13 फरवरी को आंदोलन शुरू किया था. इसके तहत किसान दिल्ली की तरफ बढ़ने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. लेकिन विभिन्न राज्यों से सटी दिल्ली की सीमाओं पर सुरक्षा बलों की सख्त निगरानी होने के कारण किसान अभी तक दिल्ली से दूर पंजाब के बॉर्डर पर ही बैठे हैं. पंजाब में शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर डटे किसानों काे अन्य राज्यों से तमाम किसान संगठनों का दूर से समर्थन मिल रहा है. मगर अब दिल्ली के पड़ोसी राज्यों में किसान संगठनों ने एमएसपी की गारंटी सहित अन्य मांगों को लेकर Statewide Protest शुरू करने का ऐलान कर दिया है.

इन राज्यों में होगा आंदोलन

आगामी General Election से पहले सत्तारूढ़ भाजपा की मोदी सरकार के सामने किसानों ने आंदोलन शुरू कर चुनौती पेश कर दी है. इसके तहत तमाम किसान संगठनों ने दिल्ली से इतर अपने अपने राज्यों में एमएसपी की गारंटी के साथ स्थानीय स्तर पर किसानों की मांगों को लेकर आंदोलन प्रारंभ कर दिया है.

ये भी पढ़ें, Farmers Protest : किसान आंदोलन पर अपनों ने भी घेरा सरकार को, बीकेएस ने सरकार के रवैये को बताया गलत

इसी प्रकार किसान महापंचायत के अध्यक्ष रामपाल जाट ने 11 मार्च को ही 700 ट्रैक्टरों के साथ किसानों काे लेकर जयपुर से दिल्ली जाने का ऐलान कर दिया है. राज्य के किसान राजस्थान सरकार से एमएसपी पर बोनस देने और केंद्र सरकार से एमएसपी की गारंटी देने की मांग को लेकर जयपुर से दिल्ली मार्च करेंगे.

इसके अलावा संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले 14 मार्च को दिल्ली के रामलीला मैदान में महापंचायत बुलाई गई है. इस पंचायत में भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत के आह्वान पर पश्चिमी यूपी के किसान दिल्ली पहुंचेंगे. साथ ही पंजाब और हरियाणा के अलावा अन्य राज्यों से बीकेयू ने किसानों को दिल्ली आने का न्योता दिया है.

ये भी पढ़ें, किसान आंदोलन को लेकर बोले राहुल गांधी, भ्रम फैला रही सरकार- MSP से बजट पर नहीं बढ़ेगा बोझ

अपने भी आंदोलन की राह पर

इस बीच एमपी में एमएसपी पर बोनस देने की मांग अब भाजपा सरकार के लिए परेशानी का सबब बन रही है. इस मांग को पूरा करने के लिए भाजपा सरकार पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के किसान संगठन भारतीय किसान संघ (BKS) ने दबाव बनाना शुरू कर दिया है.

इसके लिए बीकेएस ने 05 मार्च को सूबे की राजधानी भोपाल सहित सभी जिला मुख्यालयों पर पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम डॉ मोहन यादव का पुतला लेकर सरकार से किसानों के साथ किए गए चुनावी वादे को पूरा करने की मांग की. बीकेएस के प्रवक्ता राहुल धूत ने बताया कि सरकार काे किसानों के साथ किए गए Election Promises की याद दिलाने के लिए उनके संगठन काे आंदोलन करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार ने लोकसभा चुनाव के लिए Model Code of Conduct लागू होने से पहले चुनावी वादे को पूरा नहीं किया, तो किसान संघ पूरे एमपी में बड़ा आंदोलन करेगा.

POST A COMMENT