अलवर में गो तस्करी में बड़ी कार्रवाईदिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर गो-तस्करी का एक और मामला सामने आया है. सोमवार सुबह राजगढ़ थाना क्षेत्र के चैनल नंबर 129.4 पर पुलिस और गोरक्षकों की संयुक्त कार्रवाई में एक पिकअप गाड़ी से पांच गोवंश (तीन गायें और दो बछड़े) बरामद किए गए.
गौरक्षकों ने संदिग्ध गाड़ी को देखकर पीछा किया और पुलिस को सूचना दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गाड़ी को रोककर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया. गाड़ी में मौजूद तस्कर की पहचान प्रकाश कोली पुत्र हीरालाल कोली, निवासी रामगढ़ मोड़, ब्रह्मपुरी नाहरगढ़ (जयपुर) के रूप में हुई है.
राजगढ़ थाने के एएसआई धारासिंह ने बताया कि कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे के पिनान कट पर गोरक्षकों ने एक वाहन को पकड़ा है, जिसमें गायों को काटने के लिए ले जाया जा रहा था.
पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर तस्कर को गिरफ्तार किया और गोवंशों को राजगढ़ स्थित भौरंगी धाम गौशाला भिजवाया.
एएसआई धारासिंह, राजगढ़ थाना ने कहा, “आरोपी जयपुर से हरियाणा की ओर गायों को लेकर जा रहा था. इससे पहले भी वह कई बार इसी रास्ते से तस्करी कर चुका है. उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.”
इस संबंध में गौरक्षक यश शर्मा ने पुलिस को रिर्पोट दी है. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है. साथ ही तस्कर से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने बताया कि गाय तस्कर जयपुर की तरफ से लाया था और हरियाणा लेकर जा रहा था. इससे पहले भी वो कई बार गायों को एक्सप्रेसवे के रास्ते लेकर गया है. पुलिस तस्कर के अन्य साथियों के भी गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.
इस कार्रवाई में गौरक्षक यश शर्मा और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. उन्होंने पुलिस को रिपोर्ट सौंपी, जिसके आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. गोरक्षकों ने बताया कि दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे गो-तस्करों के लिए नया आसान मार्ग बन गया है, जिससे वे एक राज्य से दूसरे राज्य तक जल्दी पहुंच जाते हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today