SKM ने देशव्यापी प्रदर्शन का ऐलान किया है (फाइल फोटो)संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) ने पंजाब में एक अहम मीटिंग के बाद बड़ा ऐलान किया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस करके SKM ने किसानों के तमाम मुद्दों पर बड़े प्रदर्शन की बात कही है. किसान संगठन धान की कीमतों में कटौती, डीएपी की कमी, बकाया गन्ना मूल्य और पराली जलाने पर कार्रवाई के खिलाफ सभी जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन सौंपेंगे. किसानों ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर हम लगातार बिजली शोध बिल के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. इसके बारे में पत्र और ईमेल केंद्र को भेजा जाएगा और बताया जाएगा कि उसमें 26 नवंबर को बड़ा प्रदर्शन होगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किसान नेता रूलदु मानसा ने कहा कि DAP जो खराब गुणवत्ता का था, उस वजह से प्रति एकड़ 20 मन धान कम निकला है. इसलिए सरकार को इसकी भरपाई करनी होगी. रूलदु मानसा ने कहा कि वह जिस तरह से पत्र भेजकर एकता करना चाहते हैं उसे हम नहीं मानेंगे हम अपना संघर्ष लड़ेंगे क्योंकि वह पहले भी ऐसी हरकतें करते आए हैं. मानसा ने कहा कि पराली को लेकर किसान पर मामला दर्ज नहीं होने देंगे. फिर बेशक हमें बड़ा प्रदर्शन करना पड़े. क्योंकि हम पराली नहीं जलाना चाहते. इसके लिए मशीन इस्तेमाल की जा रही हैं पर कई जगह पर रास्ता तंग है तो वहां और कोई हल नहीं है ऐसे में हमें पराली जलाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि 26 नवंबर को 5वी वर्षगांठ को लेकर चंडीगढ़ में हम बड़ा समागम करेंगे.
इस दौरान किसान नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि तकनीकी रूप में बात करूंगा कि पराली को लेकर जो एग्रीमेंट दिए थे जिसमें कि क्षेत्र को मार्क करना था, बेलर वालों ने अब पैसे लेने शुरू कर दिए हैं पर वह किसानों को परेशान कर रहे हैं. जबकि हम पराली नहीं जलाना चाहते पर उसमें कार्यवाही नहीं हो रही. किसानों पर रेड एंट्री या पर्चे दर्ज किए जा रहे हैं, उसे नहीं मानेंगे. जो पराली की नमी 22 प्रतिशत थी अब वह 17 पर ले आए हैं, जिसमें कि देखे तो बदलते समय के मौसम ने झाड़ कम हुआ है और कलर बदला जा रहा है. वहीं हरिंद्र लखोवाल ने कहा कि जो रेलवे और पराली के मामले दर्ज हैं उन्हें सरकार वापिस ले.
ये भी पढ़ें-
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today