पंजाब के जिला फरीदकोट के कस्बा जैतो के गांव रामेआना में एक किसान रणजीत सिंह के घर के बाहर खेत में करीब दो फुट लंबा हरे रंग का गुब्बारा मिला, जिसमे गैस भरी हुई थी और वह उड़कर उनके खेतों में पड़ा मिला. किसान रणजीत सिंह ने जब गुब्बारे को ध्यान से देखा तो उस पर पाकिस्तान लिखा हुआ था, जिससे वह चिंता में पड़ गए और उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. बाद में जैतो थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाकिस्तान लिखे गैस के गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर किसान रणजीत सिंह के बयान पर रिपोर्ट दर्ज कर ली.
घटना को लेकर किसान रणजीत सिंह ने कहा कि उन्होंने आज सुबह देखा कि घर के बाहर ऊपर से कोई चीज उड़ रही है, थोड़ी देर बाद देखा तो घर के बाहर खाली जगह पर जा गिरी. किसान ने बताया कि जब ध्यान से देखा तो पता चला कि वो एक गुब्बारा था, जिसमें गैस भरी हुई थी और गैस खत्म होने के बाद यह इस स्थान पर गिर गया. उन्होंने बताया कि इस गुब्बारे पर पाकिस्तान लिखा हुआ था और उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने इसे अपने कब्जे में ले लिया.
इस बारे में एसपी मनविंदर सिंह ने बताया कि किसान रंजीत सिंह की शिकायत के बाद रिपोर्ट लिख ली गई है और गुब्बारे को कब्जे में ले लिया गया है, जो बच्चों के खेलने का गुब्बारा है और उस पर पाकिस्तान लिखा हुआ है. फिलहाल इस संबंध में जांच की जाएगी कि यह गुब्बारा अपने आप पाकिस्तान सीमा पार से उड़ा था या फिर यह किसी की शरारत थी. इसकी जांच की जाएगी. मालूम हो कि बीते महीने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े एक्शन लिए हैं और दोनों देशों में तनाव बढ़ा हुआ है.
भारत ने कार्रवाई करते हुए अटारी बॉर्डर को भी बंद कर दिया है. इसके अलावा पाकिस्तान आने-जाने वाले विमानों के लिए अपना एयरस्पेस भी बंद कर दिया है. ऐसे में पाकिस्तान लिखा गुब्बारा अपनी जमीन पर देख किसान चिंता में पड़ गया और पुलिस को तुरंत घटना की जानकारी दी. पाकिस्तान से बॉर्डर साझा होने के कारण पंजाब में पड़ोसी देश से अक्सर ऐसी कई गतिविधियां होती रहती हैं, जिसपर भारत लगातार नजर बनाए रखता है. हालांकि, गुब्बारा पाकिस्तान से आया है या नहीं इसपर जांच के बाद ही खुलासा होगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today