छत्तीसगढ़ को इस साल 'वन खेलकूद महोत्सव' की मेजबानी करने का तीसरी बार अवसर मिला है. छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार की ओर से बताया गया कि राज्य में इस साल 16 से 22 अक्टूबर तक 27 वें वन खेलकूद महोत्सव का आयोजन रायपुर में होगा. इसमें 23 खेलों की 300 प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. इन प्रतियोगिताओं में लगभग 3000 खिलाड़ी भाग लेंगे. इस आयोजन की रंगत में चार चांद लगाने के लिए कुछ नामचीन खेल हस्तियों को भी इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है. इनमें Olympic Medalists निशानेबाज मनु भाकर और Famous Cricketer सूर्यकुमार यादव ने इस आयोजन में शिरकत करने की पुष्टि कर दी है.
छत्तीसगढ़ सरकार की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक भारत सरकार की पहल पर Environment, Forest and Climate Change Ministry के तत्कालीन सचिव के विशेष प्रयासों से 1992 में वन खेलकूद महोत्सव की शुरुआत हुई थी. देश में सभी राज्यों के Forest Department में कार्यरत कर्मचारियों एवं अधिकारियों में मौजूद खेल प्रतिभाओं को खेल महोत्सव के मंच पर लाया जाता है.
ये भी पढ़ें, Medicinal Plant Farming : वन संपदा सहेज कर छत्तीसगढ़ में बना आयुर्वेद का अनूठा केंद्र 'बूटी गढ़'
इस साल छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रहे खेल महोत्सव के उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि के रूप में केन्द्रीय वनमंत्री भूपेन्द्र यादव शामिल होंगे. इसके अलावा बिहार के सहकारिता एवं वन मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, केन्द्रीय वन सचिव लीना नंदन और केन्द्रीय वन महानिदेशक जितेन्द्र कुमार भी इस अवसर पर मौजूद रहेंगे. खेलों के इस अनूठे आयोजन में वर्ल्ड क्रिकेट टी-20 की Indian Team के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी शामिल होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करेंगे.
छत्तीसगढ़ में आयोजित हो रहे वन खेलकूद महोत्सव में 23 खेलों की 300 प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी. इन प्रतियोगिताओं में 584 महिला और 2320 पुरुष खिलाड़ी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें, Women Empowerment : छत्तीसगढ़ के गांवों में बनेंगे महतारी सदन, ग्रामीण विकास में महिलाएं बनेंगी सहभागी
इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे ये लगभग 3 हजार खिलाड़ी, देश के सभी 29 राज्यों और 8 केंद्र शासित राज्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे. इनमें देश के 6 Forest Institution और पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अधिकारी एवं कर्मचारी भी शामिल हैं.
वन विभाग की ओर से बताया गया कि खेल महोत्सव में क्रिकेट, हॉकी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, शतरंज और ब्रिज सहित सभी तरह की Indoor and Outdoor खेल प्रतियोगिताएं होंगी. राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में खेल नियमों एवं मानकों का पूर्णतः पालन किया जाता है. प्रतियोगिता के दौरान खेल विशेषज्ञों का भी मार्गदर्शन लिया जाएगा. जिससे खेल प्रतियोगिताओं का निष्पक्ष एवं पारदर्शी तरीके से आयोजन हो सके.
इसमें विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के पहले तीन स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक के साथ उत्कृष्टता का प्रमाण-पत्र दिए जाते हैं. इस प्रतियोगिता का समापन समारोह में 20 अक्टूबर को होगा. हाल ही में संपन्न हुए ओलंपिक खेलों में निशानेबाजी का कांस्य पदक जीतने वाली मनु भाकर भी वन खेलकूद महोत्सव में शामिल होंगी.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today