गेहूं की कीमत में तेजी के आसार, खुले बाजारों में MSP से अधिक चल रहा है भाव

गेहूं की कीमत में तेजी के आसार, खुले बाजारों में MSP से अधिक चल रहा है भाव

रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान दुन‍ियाभर के देशों में गेहूं की आपूर्त‍ि प्रभाव‍ित हुई थी. इस वजह से अभी भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में गेहूं की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. नतीजतन गेहूं की बाजार में पकड़ लगातार बनी हुई है.

Advertisement
गेहूं की कीमत में तेजी के आसार, खुले बाजारों में MSP से अधिक चल रहा है भावWheat Price may Increase

Wheat Price: गेहूं के भाव (wheat prices) में एक बार फिर उछाल देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक गेहूं के भाव में 40/50 रुपये की बढ़त बनी हुई है. असल में रूस- यूक्रेन युद्ध के बाद गेहूं की कीमत (wheat price) में उथल-पुथल लगातार जारी है. जिसको लेकर इस बार भी गेहूं की कीमतों में भारी उछाल देखा जा सकता है. रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान शुरू हुई गेहूं की विदेशों में मांग की आपूर्ति ना होने के कारण गेहूं की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. जिस वजह से गेहूं की बाजार में पकड़ लगातार बनी हुई है.

कृषि विशेषज्ञों और आढ़तियों की मानें तो गेहूं के भाव (wheat price) में आगे और उछाल देखा जा सकता है. आने वाले समय में गेहूं का भाव 3 हजार रुपए क्व‍िंटल तक का आंकड़ा छू सकता है. ऐसे में उन किसानों के लिए यह अच्छी खबर है जो इस बार अपने खेतों में गेहूं की बुवाई कर रखी है. आने वाले समय में किसानों को गेहूं की फसल से अच्छा मुनाफा मिलने वाला है.

वित्तीय वर्ष 2022-23 में क्या है गेहूं का MSP

केंद्र सरकार की ओर से हर मौसम यानि रबी और खरीफ सीजन के मुख्य फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) घोषित किया जाता है. इस वित्तीय 2022-23 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रुपए प्रति क्विंटल रखा गया है. यह धन राशि किसानों को सरकार की ओर से दी जाती है लेकिन, खुले बाजार पर नजर डालें तो किसानों को समर्थन मूल्य से ज्यादा भाव बाजार में मिल रहा है. ऐसे में किसानों को इस बार गेहूं से काफी अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद की जा रही है. 

देश की प्रमुख मंडियों में गेहूं का भाव

देश के अलग-अलग हिस्सों में गेहूं का भाव बढ़ता-घटता रहता है. कहीं कम तो कहीं ज्यादा वाली बात मंडी के हिसाब से बदलते रहते हैं. ऐसे में देश की प्रमुख मंडियों में क्या है गेहूं का भाव आइये जानते हैं: 

उत्तरप्रदेश में गेहूं का भाव

मंडी का नाम  गेहूं का भाव/प्रति क्विंटल 
मेरठ मंडी   1890-2080 रुपय
आगरा मंडी     1895-2120 रुपय
अलीगढ़ मंडी 1785-2160 रुपय
मैनपुरी मंडी 1861-2080 रुपय
कानपुर मंडी       1795-2150 रुपय
एटा मंडी    1820-2080 रुपय
           

मध्यप्रदेश में गेहूं के भाव

           
मंडी का नाम गेहूं का भाव/प्रति क्विंटल 
इंदौर मंडी  3850 रुपए
रतलाम मंडी   2100-2460 रुपए
जावरा मंडी     1950-2400 रुपए
मंदसौर मंडी   2000-2460 रुपए
भावनगर मंडी   2060-2530 रुपए
देवास मंडी      2000-2030 रुपए
हरदा मंडी          1950-2400 रुपए

  

POST A COMMENT