Wheat Price: गेहूं के भाव (wheat prices) में एक बार फिर उछाल देखने को मिल सकता है. रिपोर्ट के मुताबिक गेहूं के भाव में 40/50 रुपये की बढ़त बनी हुई है. असल में रूस- यूक्रेन युद्ध के बाद गेहूं की कीमत (wheat price) में उथल-पुथल लगातार जारी है. जिसको लेकर इस बार भी गेहूं की कीमतों में भारी उछाल देखा जा सकता है. रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान शुरू हुई गेहूं की विदेशों में मांग की आपूर्ति ना होने के कारण गेहूं की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. जिस वजह से गेहूं की बाजार में पकड़ लगातार बनी हुई है.
कृषि विशेषज्ञों और आढ़तियों की मानें तो गेहूं के भाव (wheat price) में आगे और उछाल देखा जा सकता है. आने वाले समय में गेहूं का भाव 3 हजार रुपए क्विंटल तक का आंकड़ा छू सकता है. ऐसे में उन किसानों के लिए यह अच्छी खबर है जो इस बार अपने खेतों में गेहूं की बुवाई कर रखी है. आने वाले समय में किसानों को गेहूं की फसल से अच्छा मुनाफा मिलने वाला है.
केंद्र सरकार की ओर से हर मौसम यानि रबी और खरीफ सीजन के मुख्य फसल के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) घोषित किया जाता है. इस वित्तीय 2022-23 के लिए गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2015 रुपए प्रति क्विंटल रखा गया है. यह धन राशि किसानों को सरकार की ओर से दी जाती है लेकिन, खुले बाजार पर नजर डालें तो किसानों को समर्थन मूल्य से ज्यादा भाव बाजार में मिल रहा है. ऐसे में किसानों को इस बार गेहूं से काफी अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद की जा रही है.
देश के अलग-अलग हिस्सों में गेहूं का भाव बढ़ता-घटता रहता है. कहीं कम तो कहीं ज्यादा वाली बात मंडी के हिसाब से बदलते रहते हैं. ऐसे में देश की प्रमुख मंडियों में क्या है गेहूं का भाव आइये जानते हैं:
|
||||||||||||||||||||
मध्यप्रदेश में गेहूं के भाव |
मंडी का नाम | गेहूं का भाव/प्रति क्विंटल |
इंदौर मंडी | 3850 रुपए |
रतलाम मंडी | 2100-2460 रुपए |
जावरा मंडी | 1950-2400 रुपए |
मंदसौर मंडी | 2000-2460 रुपए |
भावनगर मंडी | 2060-2530 रुपए |
देवास मंडी | 2000-2030 रुपए |
हरदा मंडी | 1950-2400 रुपए |
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today