देशभर में बारिश का सिलसिला जारी है. कई राज्यों में भारी बारिश होने की वजह से बाढ़ जैसे हालात हैं, तो कहीं खेतों में जलजमाव की स्थिति होने की वजह से किसान परेशान हैं. किसानों को जलजमाव की वजह से अपनी फसल खराब होने की आशंका है. इन्हीं राज्यों में से एक हरियाणा है. दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हरियाणा के करनाल जिले में धान सहित लगभग 50,000 एकड़ खड़ी फसलें अभी भी पानी में डूबी हुई हैं, जिससे किसानों का भाग्य अधर में लटका हुआ है. वहीं, सरकार नुकसान का हिसाब लगाने के लिए पानी कम होने का इंतजार कर रही है, लेकिन किसान चिंतित हैं, क्योंकि कई खेतों में अभी भी भारी जलजमाव है.
उधर, इंद्री और कुंजपुरा ब्लॉक के कई गांवों को डुबाने के बाद अब करनाल और घरौंडा ब्लॉक के कुछ गांवों में भी यमुना का पानी घुसना शुरू हो गया है. हालांकि, गढ़पुर टापू गांव के पास यमुना तटबंध में आई एक बड़ी दरार को पाट दिया गया है. वहीं किसानों का कहना है कि अगर फसल नहीं बची तो दोबारा धान की रोपाई करना उनके लिए बड़ी चुनौती होगी क्योंकि अब धान की नर्सरी उनके पास नहीं है.
बियाना गांव के विनोद कुमार ने कहा, "मैंने 10 एकड़ में धान की रोपाई की है, लेकिन यह बाढ़ में बह गई है. स्थिति ने हमें अधर में लटका दिया है. दोबारा धान की रोपाई के लिए नर्सरी ढूंढना बहुत मुश्किल होगा." मुसेपुर गांव के किसान रणधीर ने कहा, "हमारी फसलें पानी में डूब गई हैं, जिससे हमें भारी नुकसान हुआ है. सरकार को हमें जल्द से जल्द मुआवजा देना चाहिए."
इसे भी पढ़ें- कहीं बाढ़ और कहीं सूखे ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत, खरीफ फसलों की बुवाई बुरी तरह प्रभावित
वहीं, जिला प्रशासन ने इंद्री और कुंजपुरा ब्लॉक के करीब 30 निचले गांवों में अलर्ट जारी कर दिया है और लोगों से सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की है. एक अधिकारी ने कहा कि नुकसान का आकलन करने के बाद प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाएगा, क्योंकि कुछ स्थानों से पानी कम होना शुरू हो गया है. उन्होंने दावा किया कि प्रभावित इलाके में भोजन के पैकेट और पीने का पानी भेजा जा रहा है और चिकित्सा शिविर भी लगाए जा रहे हैं.
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, हरियाणा के कुछ इलाकों समेत अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, कोंकण-गोवा, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल, तटीय और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और केरल के कुछ हिस्सों में आज भारी बारिश होने की संभावना है. जबकि, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और उड़ीसा में अगले पांच दिनों के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today