आज का मौसमभारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आने वाले दिनों के लिए मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कई राज्यों में कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण भारत और द्वीप समूह में भारी से अति भारी बारिश की स्थिति बनेगी. ऐसे में मछुआरों के लिए भी अगले कई दिनों तक समुद्र में न जाने की चेतावनी जारी की गई है. IMD के अनुसार 20 नवंबर को पश्चिम मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की शीतलहर से लेकर गंभीर शीतलहर तक की स्थिति बनेगी. 21 नवंबर को यहां कुछ जगहों पर ठंड जारी रहेगी.
आईएमडी के अनुसार, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी मध्य प्रदेश और तेलंगाना में 20 नवंबर को शीतलहर चलने की संभावना है. पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और विदर्भ में न्यूनतम तापमान सामान्य से 5 डिग्री तक नीचे दर्ज हुआ. राजस्थान के सीकर में पारा 5.5 डिग्री तक गिर गया, जो मैदानी क्षेत्रों में सबसे कम है.
मौसम विभाग की ओर से अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 21 नवंबर को अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है, जबकि 23 नवंबर तक लगातार बारिश का दौर चलेगा. वहीं तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और आंध्र प्रदेश में 25 नवंबर तक कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. पिछले 24 घंटों में तमिलनाडु के कई जिलों में 20 सेंटीमीटर से अधिक बारिश दर्ज की गई है.
दिल्ली में बीते 24 घंटों में अधिकतम तापमान 1 डिग्री गिर गया तो वहीं न्यूनतम तापमान 1 डिग्री बढ़ा हुआ रहा. वर्तमान में राजधानी में अधिकतम तामपान 24-26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10-11 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है. 20 से 22 नवंबर के बीच सुबह के समय अधिकांश जगहों पर हल्का कोहरा और कुछ जगहों पर मध्यम कोहरे की संभावना है. तापमान 25 से 27 और न्यूनतम 9 से 12 डिग्री के बीच रहेगा. वहीं, हवा की रफ्तार सुबह कम और दोपहर में हल्की तेज रहेगी.
तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में बीते दिन कई जगहों पर भारी बारिश दर्ज हुई. तमिलनाडु के तिरुनेलवेली और तेनकासी जिलों में 20 से 23 सेंटीमीटर तक बारिश रिकॉर्ड की गई. केरल के कोट्टायम, अलप्पुझा और एर्नाकुलम जिलों में 7 से 19 सेंटीमीटर तक बारिश हुई.
ओडिशा में कुछ जगहों पर घना कोहरा छाया रहा. असम, मेघालय, हिमाचल और त्रिपुरा में भी सुबह के समय हल्का से मध्यम कोहरा देखा गया. बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में निम्न दबाव और चक्रवातीय परिसंचरण सक्रिय है, जिसके कारण 22 से 24 नवंबर के बीच दक्षिण बंगाल की खाड़ी में सिस्टम के और मजबूत होने की संभावना है.
24 नवंबर तक मछुआरों को अरब सागर में दक्षिण केरल तट, लक्षद्वीप, मालदीव और कोमोरिन क्षेत्र में न जाने की सलाह दी गई है. बंगाल की खाड़ी में भी बीते कल से 24 नवंबर तक कई क्षेत्रों में समुद्र की स्थिति खराब रहेगी, इसलिए यहां भी नावों को समुद्र में उतरने की अनुमति नहीं है.
मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र में फसलों को ठंड से बचाने के लिए शाम को हल्की सिंचाई करें. सब्जी की नर्सरी और छोटे पौधों को पॉलिथीन या पुआल से ढकें. केले के गुच्छों को ठंड से बचाने के लिए प्लास्टिक कवर चढ़ाएं.
ठंड के दौरान पशुओं को रात में शेड में रखें और सूखा बिछावन दें.
पोल्ट्री में चूजों के लिए कृत्रिम रोशनी और गर्माहट का इंतजाम करें.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today