
Amroha News Today: अमरोहा जिले के प्रभारी मंत्री एवं गन्ना विकास राज्यमंत्री संजय सिंह गंगवार ने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी से मुलाकात की. मंत्री ने शमी के गांव का विकास करवाने की घोषणा की है. मंत्री संजय सिंह गंगवार ने बुधवार की रात सहसपुर अलीनगर गांव पहुंचकर क्रिकेटर मोहम्मद शमी से शिष्टाचार भेंट कर कुशलक्षेम जाना. साथ ही गांव का बेहतर ढंग से विकास करने का आश्वासन दिया. वहीं मोहम्मद शमी ने सरकार आभार व्यक्त किया. दरअसल, इन दिनों मोहम्मद शमी अमरोहा में रुके हुए हैं. उनके फार्म हाउस पर मिलने वालों का तांता लगा हुआ है.
भारी मंत्री संजय सिंह गंगवार ने मोहम्मद शमी को गले लगाया और मुबारकबाद दी. दोनों ने एक साथ चाय पी और बाद में प्रभारी मंत्री वापस लौट गए. वहीं प्रभारी मंत्री संजय सिंह गंगवार ने मोहम्मद शमी के साथ खींची गई फोटो को अपने फेसबुक अकाउंट पर शेयर की है.
गौरतलब है कि मोहम्मद शमी ने हालिया आयोजित विश्वकप में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई की धरती पर खेले गए सेमीफाइनल में सात विकेट झटके थे.
ये भी पढ़ें- Success Story: यूपी के इस शख्स ने 500 किसानों को जोड़ कर शुरू की हल्दी की खेती, इनकम जानकर हो जाएंगे दंग
आपको बता दें कि भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के गांव सहसपुर अलीनगर में अब मिनी स्टेडियम बनाया जाएगा. शमी द्वारा सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड टीम के सात विकेट लेने के बाद प्रदेश की योगी सरकार ने यह कदम उठाया है.
अधिकारियों ने गांव का दौरा कर 1.092 हेक्टेयर भूमि चिह्नित भी कर लिया है. स्टेडियम में ओपन जिम और रनिंग ट्रैक भी होगा. इसका प्रस्ताव युवा कल्याण विभाग के माध्यम से शासन को भेजा जाएगा. बताया जा रहा है कि इसका शिलान्यास मोहम्मद शमी से ही कराया जाएगा.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today