कभी आलू तो कभी प्यार, लेकिन इस बार जिसकी कीमत बढ़ी है वो है टमाटर. बाजार में 30 रुपये प्रति किलो बिकने वाला टमाटर अचानक 100-120 रुपये प्रति किलो हो गया है. टमाटर के आसमान छूते रेट देखकर आम जनता परेशान हो गई है. कई राज्यों में टमाटर की कीमतें 100 रुपये प्रति किलो या उससे अधिक तक पहुंच गई हैं। टमाटर में आई कमी के कारण कुछ ही दिनों में टमाटर का भाव आसमान छूने लगा है. दूकानदारों के मुताबिक मॉनसून की वजह से टमाटर की खेती प्रभावित हुई जिस वजह से टमाटर का दाम अचानक बढ़ गया है.
कर्नाटक और तेलंगाना जैसे दक्षिणी राज्यों के साथ-साथ कुछ पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश और बाढ़ के कारण टमाटर की फसल प्रभावित हुई और टमाटर के भाव बढ़ गए है। जिसके चलते सोशल मीडिया पर #TomatoPrice ट्रेंड करने लगा है. कुछ यूजर्स ने टमाटर की बढ़ती कीमतों पर फनी मीम्स भी शेयर किए हैं. आइए नजर डालते हैं इन मीम्स पर.
ये सीन फिल्म 3 इडियट्स का है. जहां राजू की मां ने राजू के दोस्तों से कहती है कि पनीर इतना महंगा हो गया है कि अब कुछ ही दिनों में सोनार की दुकानों पर मिलने लगेगा. जिसके बाद टमाटर की बढ़ती कीमतों को देखते हुए यूजर ने पनीर की जगह टमाटर की तस्वीर डाल दी. इसी तरह के और भी कई मीम्स सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं.
वहीं राजस्थान में पिछले 15 दिनों में टमाटर के दाम 4-5 गुना बढ़ गए. थोक मंडियों में दाम 100 रुपये किलो है तो बड़ी मंडियों में 120 रूपए किलो तक पहुंच गया है. राजस्थान में मॉनसून काफ़ी पहले आ गया जिसकी वजह से टमाटर की फसल खराब हो गई है और दक्षिण भारत से टमाटर आ रहे हैं. लोगों का कहना है किटमाटर काफ़ी महंगा होने से कम ख़रीद रहे हैं मगर ख़रीदना तो पड़ता है. क्यों कि टमाटर के बिना कोई सब्ज़ी बनती नहीं है दूसरी तरफ सब्ज़ी विक्रेताओं का कहना है कि हर साल बरसात में टमाटर महंगा होता है. मगर इस बार भी बिपरजॉय तूफ़ान और मॉनसून की वजह से टमाटर राजस्थान में है ही नहीं. हो सकता है कि आगे आने वाले दिनों में 150 लेकर 160 रुपये किलो तक टमाटर के दाम बढ़जाए.
टमाटर ही नहीं हरी सब्जियों और फलों के दामों में भी बढ़ोतरी देखी जा रही है. जिससे आम जनता की जेब पर काफी असर पड़ रहा है. बढ़ती महंगाई का लोगों की आर्थिक स्थिति पर गहरा असर पड़ा है.
ये भी पढ़ें: Tomato Prices: मंडियों में टमाटर की कीमतें 100 रुपये के पार, जानिए भाव में तेजी के क्या हैं कारण?
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today