उत्तर प्रदेश के बिजनौर (bijnor) से दर्दनाक घटना सामने आई है. यहां एक युवक को हाथी के साथ वीडियो बनाना भारी पड़ गया. हाथी ने अचानक उस पर हमला कर दिया. हाथी ने युवक को सूंड से उठाकर कई बार पटका और आखिर में सीने पर पैर रख दिया. इसकी वजह से युवक लहूलुहान हो गया. काफी देर बाद जब हाथी चला गया तो आसपास के लोग युवक को अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई. जानकारी के अनुसार, इस घटना में जान गंवाने वाले युवक का नाम मुर्सलीन है. वह एक किसान था. वह रोजाना अपने खेतों पर जाकर काम करता था. बुधवार को जब वह खेत पर काम करने पहुंचा तो उस दौरान जंगली हाथी साहू वाला वन रेंज से निकलकर हबीब वाला गांव के जंगलों में घुस आया था.
मुर्सलीन ने जब हाथी को देखा तो मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगा. युवक वीडियो बना ही रहा था, तभी अचानक हाथी हमलावर हो गया और उसने युवक की ओर दौड़ पड़ा. हाथी ने अपनी सूंड से युवक को पकड़कर कई बार पटका और आखिर में युवक के सीने पर पैर रख दिया. युवक की चीख-पुकार सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे किसान दौड़कर वहां पहुंचे. आसपास के किसान हाथी के हमले को देखकर चिल्लाने लगे, ताकि हाथी किसी तरह वहां से भाग जाए.
ये भी पढ़ें: हीटवेव से जूझ रही बिहार की राजधानी पटना, लोग बोले, अगर नहीं होती पेड़ों की कटाई तो मिलता सुकून
कुछ देर बाद हाथी युवक पर हमला करके वहां से चला गया. इसके बाद गांव वाले युवक को लेकर मुरादाबाद पहुंचे, जहां अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह घटना 13 जून की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
DFO अरुण बताते हैं कि हमारी टीम कल सुबह से जुटी हुई है. रातभर मशाल जलाकर, ढोल बजाकर और पटाखा जलाकर हाथी को जंगल की तरफ खदेड़ने का प्रयास किया गया. 10-10 कर्मचारियों की टीम 12-12 घंटे की ड्यूटी पर तैनात कर दी गई है. मथुरा से टीम भी बुलाई गई है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today