बिजली बिल माफी की आख़िरी अपीलयूपी के शाहजहांपुर में बिजली के बिल ने एक बुजुर्ग को आत्महत्या करने के लिए मजबूर कर दिया. यहां बिजली के बिल के कर्ज में डूबे किसान पेड़ से फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली. सुसाइड नोट में किसान ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बिजली का बिल माफ करने की गुहार लगाई है.
दरअसल घटना थाना पुवायां क्षेत्र के नाहिल गांव की है. बताया जा रहा है कि यहां के रहने वाले कर्मेंद्र विक्रम सिंह पर बिजली का 32000 हजार रुपए का बिल बकाया था. जिसको लेकर वह परेशान चल रहे थे. इसके अलावा 50 हजार का एक और कर्ज भी था.
बिजली का बिल और कर्ज न चुका पाने से परेशान होकर घर के बाहर पेड़ से लटक कर अपनी जान दे दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब मृतक की तलाशी ली तो उसके जेब से एक सुसाइड नोट मिला. सुसाइड नोट में मृतक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बिजली का बिल माफ करने की गुहार लगाई थी.
सुसाइड नोट में मृतक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बिजली का बिल माफ करने की गुहार लगाई थी. वहीं परिजनों की माने तो उनका कहना है कि हम लोग कभी ऐसा सोचा नहीं था जो यह घटना हुई है.
सुसाइड नोट हम लोगों ने नहीं देखा लेकिन सुना है कि उसमें बिजली का लिखा हुआ था. बिजली का इतना नहीं था अदर कोई प्रॉब्लम हो तो हुम् कुछ कह नहीं सकते. वही पुलिस की माने तो पुलिस सुसाइड लेटर की जांच कर रही और तस्दीक कर रही है और मृतक की हैंडराइटिंग का मिलान किया जाएगा. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
परिवार वालों ने कहा, "हमें कोई जानकारी नहीं थी. जब हमें पता चला कि ऐसा कुछ हुआ है, तो हमने तुरंत चेक किया, और हम हैरान रह गए क्योंकि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था. यह घटना क्यों हुई? हम खुद हैरान हैं. हमने इसके बारे में सुना, लेकिन हमने खुद इसे नहीं देखा. उस पर बिजली के बारे में कुछ लिखा था, लेकिन उतनी बिजली नहीं थी. मैं नहीं कह सकता कि अंदर कोई समस्या थी या नहीं. इसकी कोई वजह नहीं बताई जा सकती.
प्रवीण मालिक, सीओ ग्राम नाहिल थाना पुवाया के निवासी 65 वर्षीय कामेंद्र विक्रम सिंह ने अपने घर के पास पेड़ पर लटक कर आत्महत्या की गई है. मौके पर पहुँची पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर पोस्टमार्टम पंचनामा की कार्रवाई की गई. उनके पास एक सुसाइड नोट मिला है. प्रकरण में जांच की जा रही है. अग्रिम विधि कार्रवाई प्रचलित है. (विनय पांडेय का इनपुट)
ये भी पढ़ें:
गरमा सीजन में सब्जी की खेती से बढ़ेगी किसानों की कमाई, ये राज्य सरकार दे रही बंपर सब्सिडी
Cow Breed List: देश को 5.20 लीटर तक दूध देने वाली देसी नस्ल की एक और गाय मिली
Copyright©2026 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today