किसानों के बीच ट्रैक्टर कंपनी स्वराज एक जाना-माना नाम है. ट्रैक्टर के बाजार में स्वराज कंपनी ने बड़ा धमाका किया है. सोमवार को कंपनी ने ट्रैकटिर के पांच नए मॉडल लॉन्च किए हैं. दिल्लीं में एक कार्यक्रम के दौरान कंपनी ने अपने ट्रैकटार के पांच नए मॉडल बाजार में पेश किए हैं. कंपनी का दावा है कि पांचों मॉडल एक के बढ़कर एक हैं. मॉडल लॉन्च करने के पीछे इसे कंपनी की 40 से 50 एचपी के ट्रैक्टर के 58 फीसद बाजार पर कब्जे की रणनीति भी माना जा रहा है.
साथ ही भारतीय क्रिक्रेट टीम के पूर्व कप्तान और हरफनमौला खिलाड़ी एमएस धोनी को भी अपने साथ जोड़कर कंपनी बाजार में खासी उत्साहित नजर आ रही है. स्वराज के इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर और एथेनॉल से चलने वाले ट्रैक्टार बाजार में कब तक आएंगे इस बारे में भी कंपनी ने अपनी रणनीति मीडिया को बताई. गौरतलब रहे हाल ही में कंपनी ने एक हॉर्वेस्टर लॉन्च किया है. इस बारे में भी कंपनी ने कार्यक्रम के दौरान बात की.
कंपनी के प्रेसीडेंट हेमंत सिक्का ने बताया कि आज कंपनी ने ट्रैक्टर के पांच नए मॉडल बाजार में उतारे हैं. इसमे 742xt, 744xt, 855fe, 744fe और 843XM शामिल हैं. अगर इन सभी पांच नए ट्रैक्टर की बात करें तो सभी 40 से 50 एचपी कैटेगिरी के हैं. नई रेंज बेजोड़ शक्ति, विश्वसनीयता और नई स्टाइल वाली है. किसानों की मेंटीनेंस जैसी परेशानी को दूर करते हुए कंपनी छह साल की वारंटी दे रही है.
ये भी पढ़ें: 60HP में किसानों के लिए मजबूत, दमदार और टिकाऊ ट्रैक्टर है Indo farm 3055DI HT, जानिए कीमत और फीचर्स
टॉर्क वाले इंजन से इंजन सीसी (घन क्षमता) बढ़ी हुई है. हाइड्रोलिक लिफ्ट क्षमता बढ़ाई गई है. भारी और आधुनिक कृषि उपकरणों को सपोर्ट करने के लिए सर्वश्रेष्ठ 6-स्पीड पीटीओ हैं. स्टाइलिश सिंगल-पीस बोनट है. नए डिजिटल क्लस्टर और एलईडी टेल लैंप, डेलाइट रनिंग के ऑप्शन दिए गए हैं.
कंपनी के सीईओ हरीश चाव्हाण ने एक सवाल के जवाब में बताया कि इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर और एथेनॉल से चलने वाले ट्रैक्टर पर भी हमारी नजर है. लेकिन हमेशा से कंपनी की पॉलिसी रही है कि हमारे ट्रैक्टर किसान खुद डिजाइन करते हैं यानि कि जब किसान की जैसी डिमांड आती है हम उसी तरह का ट्रैक्टर तैयार कर बाजार में लाते हैं. अभी किसानों की तरफ से इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर और एथेनॉल से चलने वाले ट्रैक्टर की कोई डिमांड नहीं है. लेकिन हमारे इंजीनियर्स की तैयारी पूरी है. जैसे ही किसानों की डिमांड आएगी हम इस तरह के ट्रैक्टर बाजार में उतार देंगे.
ये भी पढ़ें: सामान ढोने में सबका बॉस है ये न्यू लॉन्च Massey 8055 ट्रैक्टर, जानिए कितना वजन उठा सकता है?
स्वराज कंपनी के चीफ सेल्स एंड मार्केटिंग राजीव रैलान ने एक सवाल के जवाब में किसान तक को बताया कि जिस तरह से खेती और बागवानी का तरीका बदल रहा है. किसान खेती के साथ बागवानी भी कर रहे हैं. बहुत-बहुत छोटी-छोटी जगह पर खेती और बागवानी हो रही है. इसके लिए छोटे ट्रैक्टर इस्तेमाल हो रहे हैं. हालांकि अभी छोटे ट्रैक्टर की डिमांड कम है. लेकिन हकीकत ये है कि ट्रैक्टर का आने वाला बाजार छोटे ट्रैक्टर का है. हमारे पास भी कुछ कम हॉर्स पॉवर के ट्रैक्टर हैं. बावजूद इसके हम बाजार पर पूरी नजर बनाए हुए हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today