scorecardresearch
स्पेन के किसानों पर पानी चुराने का आरोप, जर्मनी ने स्ट्रॉबेरी लेने से किया मना!

स्पेन के किसानों पर पानी चुराने का आरोप, जर्मनी ने स्ट्रॉबेरी लेने से किया मना!

जर्मनी के एक एक्टिविस्ट समूह ने स्पेन के एक खास इलाके में उगाई गई स्ट्रॉबेरी के बहिष्कार की अपील की है. पिटिशन में कहा गया है कि "गैरकानूनी पानी की चोरी" से दोनाना नेशनल पार्क का "नाजुक इकोसिस्टम" खतरे में है.

advertisement
जर्मनी ने स्ट्रॉबेरी लेने से किया मना, फोटो साभार: freepik जर्मनी ने स्ट्रॉबेरी लेने से किया मना, फोटो साभार: freepik

स्पेन के किसानों पर चोरी का आरोप लगा है. चोरी भी कोई साधारण सी नहीं... जर्मनी के एक समूह ने स्पेन के किसानों पर पानी की चोरी का आरोप लगाया है. आपोर लगाने का ये सिलसिला यहीं पर खत्म नहीं होता है. जर्मनी के इस समूह ने चोरी के पानी से उगाई गई स्ट्रॉबेरी का बहिष्कार करने का भी घोषणा किया है. इससे स्पेन के स्ट्रॉबेरी के खेती करने वाले किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है. यहां ये जानना जरूरी है कि स्पेन की स्ट्रॉबेरी का जर्मनी बहुत बड़ा बाजार है. वहीं जर्मनी और स्पेन का ये कॉन्ट्रोवर्सी चर्चा का विषय बना हुआ है. आइए जानते है पूरा मामला क्या है. पूरा मामला  महत्वपूर्ण है. जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...  

जर्मन सुपरमार्केट से अपील

जर्मनी के एक एक्टिविस्ट समूह ने स्पेन के एक खास इलाके में उगाई गई स्ट्रॉबेरी के बहिष्कार की अपील की है. यह अपील पर्यावरण के लिहाज से नाजुक वेटलैंड के नजदीक उगाई स्ट्रॉबेरी के लिए हैं. जर्मन एक्टिविस्ट समूह कामपैक्ट का कहना है कि दोनाना नेशनल पार्क के नजदीकी खेत पानी का रास्ता मोड़ रहे हैं. ताकि पूरे साल अपनी फसलों की सिंचाई कर सकें. कामपैक्ट ने जर्मन सुपरमार्केटों से अपील की है कि वो इस तरह से उगाई गई स्ट्रॉबेरी बेचना बंद करें.

सूख रहा है दोनाना

कामपैक्ट की अर्जी पर 31 मई तक डेढ़ लाख से ज्यादा लोग दस्तखत कर चुके हैं. यह अपील ऐसे समय में आई है जब स्पेन की दक्षिणपंथी विपक्षी पार्टी "दी पॉपुलर पार्टी" (पीपी) को प्रांतीय चुनावों में बढ़त मिली है. पीपी अब नेशनल पार्क के आसपास सिंचाई को वैध बनाने पर विचार कर रही है. हालांकि वैज्ञानिक चेतावनी दे रहे हैं कि दोनाना सूख रहा है और बेहद गंभीर स्थिति में है.

ये भी पढ़ें:- अफ्रीका के इन तीन देशों की भूख मिटाएगा भारत, जल्द भेजी जाएगी सस्ते चावल की खेप

अपील में क्या कहा गया है?

पिटिशन में कहा गया है कि "गैरकानूनी पानी की चोरी" से दोनाना नेशनल पार्क का "नाजुक इकोसिस्टम" खतरे में है. यह पार्क अंदालुसिया के दक्षिण-पश्चिम स्थित हुएल्वा प्रांत में है. स्पेन में लाल फलों के उत्पादन का करीब 98 फीसदी और यूरोपीय संघ का लगभग 30 प्रतिशत हुएल्वा में होता है. यह इलाका दुनिया का सबसे बड़ा स्ट्रॉबेरी निर्यातक है. यहां की स्ट्रॉबेरी का एक बड़ा हिस्सा जर्मनी जाता है. वहीं कैमपैक्ट का कहना है कि अगर जर्मन सुपरमार्केट चेन इन स्ट्रॉबेरी को बेचना बंद कर दें, तो यह उद्योग ढह जाएगा और नेशनल पार्क के बचने की संभावना बढ़ जाएगी.

संगठन ने इन आरोपों को किया खारिज

स्ट्रॉबेरी उत्पादकों के एक संगठन ने इन आरोपों को खारिज किया है. उनका कहना है कि न तो किसान गैरकानूनी तरीके से पार्क का पानी इस्तेमाल कर रहे हैं और न ही वो ज्यादा मात्रा में पानी का इस्तेमाल करते हैं. वहीं संगठन ने यह भी कहा कि ज्यादातर खेत पार्क के इतने नजदीक नहीं हैं कि इसकी सिंचाई सुविधा इस्तेमाल कर पाएं. साथ ही संगठन का यह भी दावा है कि किसान पानी के किफायती इस्तेमाल के लिए आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल करते हैं.