देश के कई राज्यों में एक बार फिर से मॉनसून लौट आया है. इससे किसानों के चेहरे पर खुशी की लहर देखी जा रही है. अगर मानसून की बात करें तो इस पर किसानों की निर्भरता हमेशा बनी रहती है. खासकर अभी किसान धान की बुआई के लिए बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा किसानों के साथ खेत में धान बोते नजर आए हैं. इस वीडियो को संबित पात्रा ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की है. वीडियो में संबित पात्रा किसानों के साथ पानी में खेतों में धान की बुआई करते नजर आ रहे हैं.
इतना ही नहीं उन्होंने अमृत कलश में वहां की सभी महिलाओं से मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत मिट्टी भी इककट्ठा किया. संबित पात्रा ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो को शेयर कर क्या लिखा आइए जानते हैं.
संबित पात्रा ने कहा किसानों द्वारा उनके अमर बलिदानी बेटों की स्मृति में बनने वाले अमृत वाटिका के लिए दी गई मिट्टी को अमृत कलश में संग्रहित करना मेरे लिए अविस्मरणीय और असंख्य भावनाओं से ओत-प्रोत करने वाला पल है. आपको बता दें संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत पिपिली विधानसभा क्षेत्र के जेनापुर ग्राम पंचायत के गोविंदपुर गांव में धान की रोपाई कर रहीं माताओं-बहनों के साथ धान की रोपाई की.
'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत आज से 'मेरी माटी-मेरा देश' अभियान की शुरुआत की गई है. इनका समापन दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होगा. दिल्ली के कर्तव्य पथ पर देशभर की पंचायतों की माटी से 'अमृत वाटिका' बनाई जाएगी. यह स्वतंत्रता, एकता और अखंडता में योगदान देने वाले नायकों को समर्पित 'अमृत महोत्सव स्मारक' होगा. इसके अलावा गांवों में तालाबों के संरक्षण के लिए उनके किनारे देश और कर्तव्य पर प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के नाम पर स्मारक भी बनाए जाएंगे.
ये भी पढ़ें: G20 summit: महिला किसान करेंगी खास मेहमानों का स्वागत, दिग्गज शेफ बनाएंगे मिलेट्स की रेसिपी
इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में विकसित भारत के पांच संकल्प, गुलामी की हर सोच से मुक्ति, विरासत पर गर्व, एकता और एकजुटता और नागरिकों को अपने कर्तव्यों का पालन करने का आह्वान किया जाएगा. इसके अलावा अपने गांव, पंचायत, क्षेत्र और धरती को बचाने के लिए 75 स्वदेशी पौधे लगाएंगे.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today