PM Kisan: पीएम किसान की 15वीं किस्त लेने के लिए ये काम है जरूरी, तुरंत पूरा करें ये चार स्टेप्स

PM Kisan: पीएम किसान की 15वीं किस्त लेने के लिए ये काम है जरूरी, तुरंत पूरा करें ये चार स्टेप्स

डीबीटी एग्रीकल्चर वेबसाइट के मुताबिक, ''प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त के लिए लाभार्थियों को eKYC कराना जरूरी है, अगर किसान ऐसा नहीं करते हैं तो वो इस योजना के लाभ से वंचित हो जायेंगे.

Advertisement
PM Kisan: पीएम किसान की 15वीं किस्त लेने के लिए ये काम है जरूरी, तुरंत पूरा करें ये चार स्टेप्सPM Kisan Yojana से जुड़ी जरूरी बातें

नवंबर महीने में PM Kisan की 15वीं किस्त आने वाली है. इसमें किसानों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 2000 रुपये जमा कराएं जाएंगे. जो भी पात्र किसान होंगे, उनके खाते में PM Kisan Scheme का पैसा जमा होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि इसके लिए किसानों को कुछ जरूरी काम भी करना होता है. यह काम कागजी कार्यवाही का होता है. सरकार भी शुरू से इस बात की तस्दीक करती रही है कि पात्र किसान अपनी कागजी कार्यवाही पूरी करें ताकि उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि का पैसा दिया जा सके. तो आइए जानते हैं कि PM Kisan Samman Nidhi Scheme का सबसे जरूरी काम क्या है, जिसे पूरा करने सबसे पहले जरूरी है.

31 अक्टूबर तक कर लें ये काम

डीबीटी एग्रीकल्चर वेबसाइट के मुताबिक, ''प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त के लिए लाभार्थियों को eKYC कराना जरूरी है, अगर किसान ऐसा नहीं करते हैं तो वो इस योजना के लाभ से वंचित हो जायेंगे. लाभार्थी पीएम-किसान पोर्टल से अपने आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी के माध्यम से या Google Play Store से PMKISAN GOI ऐप डाउनलोड करके और फेस ऑथेंटिकन के माध्यम से अपने आधार मोबाइल नंबर को लिंक करके ईकेवाईसी को वेरीफ़ाई कर सकते हैं. eKYC की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2023 तक है.

ये भी पढ़ें: अब बोलते ही होंगे PM Kisan स्कीम से जुड़े सारे काम, सरकार लाई ये नई टेक्नोलॉजी

eKYC करवाना है जरूरी

पीएम किसान वेबसाइट के अनुसार, “PMKISAN पंजीकृत किसानों के लिए eKYC करवाना जरूरी है. ऐसे में किसान ओटीपी आधारित ईकेवाईसी पीएम किसान पोर्टल पर उपलब्ध है या बायोमेट्रिक आधारित ईकेवाईसी के लिए निकटतम सीएससी केंद्रों से संपर्क किया जा सकता है.''

क्या है फेस ऑथेंटिकेशन फीचर?

सरकार ने जून में फेस ऑथेंटिकेशन फीचर पेश किया था. इस प्रकार, किसान अब अपने फिंगरप्रिंट या ओटीपी के बजाय अपने चेहरे को स्कैन करके इस ऐप का उपयोग करके घर बैठे ई-केवाईसी का काम आसानी से पूरा कर सकते हैं.

कैसे करें eKYC?

  • किसानों को सबसे पहले आधिकारिक पीएम किसान वेबसाइट पर जाना होगा.
  • 'फार्मर्स कॉर्नर' पर जाकर 'ई-केवाईसी' का विकल्प खोजें
  • अगले पेज पर, अपना आधार नंबर डालें.
  • जिसके बाद आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर चार अंकों का ओटीपी प्राप्त होगा. जिसे भरने के बाद आप घर बैठे आसानी से eKYC पूरा कर सकते हैं.

कब आएगी पीएम किसान की 15वीं किस्त?

जिन किसानों को 13वीं और 14वीं किस्त का पैसा मिल चुका है, वे अब 15वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत केंद्र सरकार किसानों को सालाना 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करती है. यह रकम 3 बार में 2-2 हजार रुपये के रूप में मिलती है. 15वीं किस्त में भी किसानों को 2 हजार रुपये मिलने हैं. कहा जा रहा है कि सरकार 30 नवंबर 2023 से पहले यानी 27 नवंबर को 15वीं किस्त सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में ट्रांसफर कर सकती है.


 
POST A COMMENT