Murrah Buffalo: किसान कुंभ में आया 1500 किलो का भैंसा, कीमत जान हैरान रह जाएंगे आप

Murrah Buffalo: किसान कुंभ में आया 1500 किलो का भैंसा, कीमत जान हैरान रह जाएंगे आप

उदयपुर के किसान कुंभ में आए एक भैंसा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. जहां लोग भैंसा का वजन और लंबाई देखकर हैरान रह गए, वहीं इसकी कीमत ने सभी के होश उड़ा दिए. पूछने पर मालिक ने कहा कि वह इसे कभी नहीं बेचेगा.

Advertisement
Murrah Buffalo: किसान कुंभ में आया 1500 किलो का भैंसा, कीमत जान हैरान रह जाएंगे आपये है 9 करोड़ का भैंसा! Photo Credit : Social Media

राजस्थान के उदयपुर में किसानों के लिए किसान कुंभ मेला का आयोजन किया गया था. इस मेला में ना सिर्फ राजस्थान उदयपुर से किसान आए थे. बल्कि अलग-अलग शहरों से भी यहां किसान पहुंचे थे. ऐसे में इस कुंभ में आए एक भैंसा ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. इस भैंसे का नाम युवराज बताया जा रहा है. जिसका वजन करीब 1500 किलो है और बाजार में इसकी कीमत लगभग 9 करोड़  रुपये के आसपास बताई जा रही है. इस भैंसा की लंबाई और चौराई देखकर सभी हैरान थे. वहीं कीमत सुनकर लोगों के होश उड़ गए हैं. इस भैंसे की लंबाई 9 फीट और ऊंचाई 6 फीट बताई जा रही है. ऐसे में आइए जानते हैं इस भैंसा से जुड़ी तमाम बातें...

कौन से नस्ल का है ये भैंसा

यह भैंसा मुर्रा नस्ल का है. आपको बता दें मुर्रा नस्ल पालतू भैंसों की एक विशेष नस्ल है जिसे अधिकतर दूध उत्पादन के लिए पाला जाता है. यह पंजाब की एक नस्ल है जिसे अब अन्य राज्यों और विदेशों में भी पाला जा रहा है. हरियाणा में इसे 'काला सोना' कहा जाता है. दूध में फैट उत्पादन के लिए यह सर्वोत्तम नस्ल है. इसके दूध में 7% फैट की मात्रा पाई जाती है. दूध में फैट की मात्रा अधिक होने की वजह से दूध को बहुत ताकत से निकालना पड़ता है. इन तमाम खूबियों की वजह से बाजार में इस नस्ल के भैंस की मांग सबसे ज्यादा और हमेशा बनी रहती है.

ये भी पढ़ें: Bakrid 2023: हर रोज काजू-बादाम और देसी घी खाता है ये बकरा, एक नाम है अल्लाह और एक मोहम्मद

9 करोड़ का भैंसा

ऐसे में किसान मेला में आए इस भैंसा का नाम युवराज है और इसके मालिक का नाम कर्मवीर है. कर्मवीर का कहना है कि वह अपने भैंसे युवराज को बच्चे की तरह प्यार करता है. और इसे बेचने के बारे में वो कभी सोच भी नहीं सकता है. हालांकि, अब तक इस भैंसे को खरीदने के लिए 9 करोड़ रुपये की बोली लगाई जा चुकी है. लेकिन कर्मवीर ने इस कीमत को भी ठुकरा दिया. उनका कहना है कि यह भैंसा उनकी शान है और बेटे के समान है. इसलिए वे इसे किसी भी कीमत पर नहीं बेचेंगे.

उदयपुर किसान कुंभ से जुड़ी जानकारी

उदयपुर के किसान कुंभ में 125 से ज्यादा दुकानें लगाई गई थी. इसके साथ ही इस कुंभ में कई कृषि विशेषज्ञों ने किसानों और पशुपालकों को एक से एक नई तकनीक के बारे में जानकारी दी. गर्मी के कारण इस मेले में किसानों के लिए एसी पंडाल की भी व्यवस्था की गई थी. यह मेला शहर के बलीचा कृषि उपज मंडी उपयार्ड में आयोजित किया गया था.


 
POST A COMMENT