केंद्र सरकार फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्य यानि एमएसपी तय करती है. वही भारत में सबसे पहले साल 1966-67 में गेहूं के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की घोषणा की गई थी. तब देश में हरित क्रांति की शुरुआत हुई थी. एमएसपी के तहत हर साल अलग-अलग फसलों के लिए अलग-अलग कीमत तय की जाती है. इससे किसानों को फसलों के एक वाजिब दाम मिलने की उम्मीद रहती है. वही मौजूदा वक्त में एमएसपी की गारंटी किसानों की प्रमुख मांग बन गई है. हाल ही में फसलों की एमएसपी को लेकर केंद्र सरकार से एक लिखित सवाल में पूछा गया था कि वर्ष 2017 और 2022 में विभिन्न कृषि उत्पादों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) का फसलवार ब्यौरा क्या है, जिसका लिखित जवाब केंद्र सरकार ने राज्यसभा में दिया है.
केंद्र सरकार के अनुसार, साल 2017-18 में समान्य धान की एमएसपी 1550 रुपए थी, जबकि 2022-23 में 2040 रुपए है. साल 2017-18 में ज्वार (हाइब्रिड) की एमएसपी 1700 रुपए थी, जबकि 2022-23 में 2970 रुपए है. साल 2017-18 में बाजरे की एमएसपी 1425 रुपए थी, जबकि 2022-23 में 2350 रुपए है. साल 2017-18 में रागी की एमएसपी 1900 रुपए थी, जबकि 2022-2023 3578 रुपए है. साल 2017-18 में मक्के की एमएसपी 1425 रुपए थी, जबकि 2022-23 में 1962 रुपए है. साल 2017-18 में अरहर (तूर) की एमएसपी 5450 रुपए थी, जबकि 2022-23 में 6600 रुपए है. साल 2017-18 में मूंग की एमएसपी 4286 रुपए थी, जबकि 2022-23 में 7755 रुपए है.
वही साल 2017-18 में उड़द की एमएसपी 5400 रुपए थी, जबकि 2022-23 में 6600 रुपए है. साल 2017-18 में कपास (मध्यम रेशा) की एमएसपी 4020 रुपए थी, जबकि 2022-23 में 6080 रुपए है. साल 2017-18 में छिलका सहित मूंगफली की एमएसपी 4450 रुपए थी, जबकि 2022-23 में 5850 रुपए है. साल 2017-18 में सूरजमुखी के बीज की एमएसपी 4100 रुपए थी, जबकि 2022-23 में 6400 रुपए है. साल 2017-18 में सोयाबीन की एमएसपी 3050 रुपए थी, जबकि 2022 में 4300 रुपए है. साल 2017-18 में तिल की एमएसपी 5300 रुपए थी, जबकि 2022-23 में 7830 रुपए है. साल 2017-18 में रामतिल की एमएसपी 4050 रुपए थी, जबकि 2022 में 7287 रुपए है.
साल 2017-18 में गेहूं की एमएसपी 1735 रुपए थी, जबकि 2022-23 में 2125 रुपए है. साल 2017-18 में जौ की एमएसपी 1410 रुपए थी, जबकि 2022-23 में 1735 रुपए है. साल 2017-18 में चने की एमएसपी 4400 रुपए थी, जबकि 2022 में 5335 रुपए है. साल 2017-18 में मसूर की एमएसपी 4250 रुपए थी, जबकि 6000 रुपए है. साल 2017-18 में रेपसीड/सरसों की एमएसपी 4000 रुपए थी, जबकि 2022 में 5450 रुपए है. साल 2017-18 में कुसुंभ की एमएसपी 4100 रुपए थी, जबकि 2022 में 5650 रुपए है.
साल 2017-18 में कोपरा (मिलिंग) की एमएसपी 6500 रुपए थी, जबकि 10590 रुपए है. वही साल 2017-18 में पटसन की एमएसपी 3500 रुपए थी, जबकि 2022-2023 में 4750 रुपए है.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today