गाजियाबाद के साहिबाबाद की नवीन फल और सब्जी मंडी में आज अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जमकर हंगामा हुआ. व्यापारियों के विरोध के चलते प्रशासनिक टीम के साथ पहुंची पुलिस को हल्का बल प्रयोग और लाठीचार्ज करना पड़ा. मंडी में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और कई दुकानें और शेड हटा दिए गए. इस पूरे मामले में प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार मंडी परिसर में दुकानों के आगे बने शेड, लोहे की सीढ़ियां और अन्य अवैध निर्माण को हटाने की चेतावनी पहले ही दी जा चुकी थी. इसके बावजूद व्यापारियों द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया, जिसके बाद प्रशासन ने आज बुलडोजर से कार्रवाई की.
व्यापारियों ने इस कार्रवाई का कड़ा विरोध किया. प्रदर्शनकारी व्यापारियों ने कहा कि ये शेड कई सालों से लगे हुए हैं और गर्मी और बारिश से बचाने के लिए जरूरी हैं. व्यापारियों ने यह भी आरोप लगाया कि मंडी समिति ने बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए यह कार्रवाई शुरू कर दी, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें: करनाल: घोषित तारीख के 8 दिन बाद शुरू हुई गेहूं खरीद, विधायक और मेयर को खुद पहुंचना पड़ा मंडी
वहीं प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को भी टीम ने बाजार पहुंचकर करीब चार घंटे तक व्यापारियों से वार्ता की, लेकिन कोई सहमति नहीं बन पाई. सोमवार को जब दोबारा कार्रवाई शुरू की गई तो व्यापारियों ने विरोध शुरू कर दिया, आज भारी पुलिस बल की मौजूदगी में फिर कार्रवाई शुरू की गई, व्यापारियों के भारी विरोध पर पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए हल्का बल प्रयोग किया और लाठीचार्ज भी किया.
ये भी पढ़ें: ट्रंप के टैरिफ ऐलान का असर! कॉफी की कीमतों में तेज गिरावट, बिक्री से पीछे हटने लगे किसान
मंडी में मौजूद एक प्रदर्शनकारी व्यापारी ने कहा, "हमने किसानों को पहले भुगतान कर दिया है. अगर मंडी में ऐसी हरकतें जारी रहीं तो किसान हमारे पास माल लाना बंद कर देंगे, जिससे हमें भारी नुकसान उठाना पड़ेगा."
वहीं, इस पूरे मामले मंडी सचिव ने कहा कि अतिक्रमण हटाने का फैसला शासन स्तर पर लिया गया है और यह कार्रवाई नियमानुसार की जा रही है. मंडी को सुचारू संचालन और आगंतुकों की सुविधा के लिए अतिक्रमण हटाना आवश्यक है. लाठीचार्ज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे प्रशासन और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. फिलहाल बाजार में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. (मयंक गौड़ का इनपुट)
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today