बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी मंगलवार को 11 बजे राज्य का आम बजट पेश करेंगे. वहीं यह उम्मीद लगाई जा रही है कि चतुर्थ कृषि रॉड मैप को देखते हुए कृषि विभाग की बजट बढ़ाई जाएगी. बिहार में नई महागठबंधन सरकार की पहली आम बजट आम बजट 2023-24, मंगलवार को पेश किया जाएगा. 27 फरवरी सोमवार से शुरू होकर 5 अप्रैल तक चलने वाले इस बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त सत्र को संबोधित किया था. वहीं बिहार विधानसभा में वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी बजट पेश करेंगे.
अगर कृषि के क्षेत्र में बजट की बात की जाए तो यह आम बजट चौथे कृषि रोड मैप पर आधारित होने का अनुमान है. वहीं पिछले बजट में कृषि के लिए 7712 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया था. राज्य में चौथा कृषि रोड मैप लागू किया जाना है. चौथे रोड मैप हित कई योजनाएं चालू किया जाएगा, जिसमें जलवायु अनुकूल खेती, जैविक, सामूहिक खेती, यंत्रीकरण, फसल प्रबंधन,डिजिटल कृषि, सहित अन्य क्षेत्रों में विकास करने के लिए चौथे रोड मैप में शामिल किया जाना है. इस वजह से यह उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बजट में विभाग की हिस्सेदारी पिछले साल से ज्यादा रहेगी. पिछली कृषि बजट में केवल कृषि विभाग की आधी बजट यानी 3,615 करोड़ रुपए था.
बता दें कि करीब 11 बजे विधान सभा में वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी बजट पेश करेंगे. पिछले साल यानी 2022-23 में बजट का आकार 2,37,691 करोड़ का बजट पेश किया गया था तो 2021-22 में यह आंकड़ा 2,18,302 करोड़ रुपये ही था. 2022-23 में बजट में 6 सूत्रीय प्रावधान किए गए थे. जिनमें स्वास्थ्य, शिक्षा, निवेश, कृषि और कृषि से जुड़े क्षेत्र, आधारभूत संरचना जैसे ग्रामीण और शहरी और विभिन्न वर्गों का कल्याण शामिल रहा.
ये भी पढ़ें: कृषि क्षेत्र में कार्बन क्रेडिट कारोबार की एंट्री, कमाई के साथ-साथ अब ग्लोबल वार्मिंग भी कम करेंगे किसान
राज्य की नई गठबंधन सरकार की आम बजट 2023-24 में कृषि बजट बढ़ने की उम्मीद है. कृषि के क्षेत्र से जुड़े जानकारों की माने तो सबसे ज्यादा ध्यान जलवायु अनुकूल खेती, मोटे अनाज और जैविक खेती जैसी योजनाओं पर दिया जाना है. अभी राज्य के 190 गांवों में जलवायु अनुकूल कृषि चलाया जा रहा है. वहीं इसका दायरा बढ़ाया जा सकता है. साथ ही फसल की खरीद बिक्री के लिए कृषि बाजार, ऑनलाइन खरीद बिक्री सहित अन्य क्षेत्रों से जुड़ी नई योजनाएं लागू किया जा सकता है.
वित्त मंत्री विजय चौधरी के पिटारे से यह उम्मीद है कि बीज उत्पादन के क्षेत्र में राज्य को आत्मनिर्भर बनने के लिए सरकार नई घोषणा कर सकती हैं. हर खेत तक सिंचाई का पानी उपलब्ध कराने के लिए ड्रिप तथा स्प्रिंकलर सिंचाई को बढ़ावा दिया जा रहा है. इस विभाग की भी राशि बढ़ने की उम्मीद है. इसके अलावा कृषि और उससे जुड़े क्षेत्र को बढ़ावा देने पर भी सरकार ध्यान केंद्रित करते हुए काम कर सकती है. कृषि यांत्रिकरण का लाभ छोटे किसानों को मिले. इसके लिए भी योजनाओं में सुधार,और बजट राशि में वृद्धि की जा सकती है.
बिहार सरकार की 2022-23 की आम बजट में कृषि के क्षेत्र में सरकार द्वारा निम्न क्षेत्रों में घोषणाएं की गई थी. इनमें मुख्य रूप से नीतीश सरकार ने कृषि, किसान और स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड पर विशेष ध्यान दिया था. किसानों को दलहन और तिलहन के बीज मुफ्त में उपलब्ध कराए जाने की बात कही गयी थी. इसके अलावा 54 कृषि बाजारों को विकसित करना. सूबे के 8463 पैक्सों में कृषि संयंत्र बैंक स्थापित करना. मिट्टी की जांच के लिए भी राज्य सरकार ने इस वित्तीय बजट में अनुदान देने का फैसला किया था.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today