Bank Holidays August 2023: अगस्त माह की शुरुआत होने वाली है. नए महीने के साथ बैंक छुट्टियों की नई लिस्ट भी सामने आ चुकी है. अगर अगस्त महीने में आपको भी बैंक से जुड़े किसी काम के लिए ब्रांच जाना है, तो घर से निकलने से पहले बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट एक बार जरूर देख लें. भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा जारी छुट्टी या अवकाश कैलेंडर लिस्ट के अनुसार, अगस्त 2023 में, रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार सहित 14 दिन बैंक बंद रहेंगे.
ऐसे में अगर आप बैंक में खाते से जुड़ा, किसान क्रेडिट कार्ड से जुड़ा, फसल बीमा से जुड़ा या बैंक से जुड़ा कोई अन्य जरूरी काम कराने जा रहे हैं तो पहले बैंक छुट्टियों की जरूर लिस्ट देख लें-
अगस्त महीने में बैंक छुट्टियों की शुरुआत 6 अगस्त से हो रही है. वहीं अगस्त में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे. जिसमें 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से लेकर रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार की छुट्टी भी शामिल है. इनमें से कुछ छुट्टियां राज्यों, प्रदेशों, शहरों के हिसाब से हैं, तो वहीं कुछ छुट्टियां देशभर के बैंकों में होगी. ऐसे में यहां देखें अगस्त 2023 के लिए बैंक छुट्टियों की लिस्ट-
• 6 अगस्त, 2023- रविवार को साप्ताहिक छुट्टी
• 8 अगस्त, 2023- तेन्दोंग ल्हो रम फात के मौके पर गंगटोक में बैंक रहेंगे बंद
• 12 अगस्त, 2023- दूसरे शनिवार के चलते बैंक रहेंगे बंद
• 13 अगस्त, 2023- रविवार को साप्ताहिक छुट्टी
• 15 अगस्त, 2023- स्वतंत्रता दिवस पर पूरे देश में बैंक रहेंगे बंद
• 16 अगस्त, 2023- मुंबई, नागपुर और बेलापुर में पारसी नववर्ष के मौके पर बैंक बंद रहेंगे
• 18 अगस्त, 2023- श्रीमंत शंकरदेव तिथि के मौके पर गुवाहाटी में बैंक बंद रहेंगे
• 20 अगस्त, 2023- रविवार को साप्ताहिक छुट्टी
• 26 अगस्त, 2023- चौथे शनिवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे
• 27 अगस्त, 2023- रविवार को साप्ताहिक छुट्टी
• 28 अगस्त, 2023- कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में ओणम के कारण बैंक बंद रहेंगे
• 29 अगस्त, 2023- तिरू ओणम के चलते कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे
• 30 अगस्त, 2023- रक्षाबंधन के कारण जयपुर और शिमला में बैंक बंद रहेंगे
• 31 अगस्त, 2023- रक्षा बंधन, श्री नारायण गुरु जयंती, पंग-लाहब सोल के चलते देहरादून, गंगटोक, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने मांग की है कि बैंकों के लिए कार्य दिवस सप्ताह में केवल पांच दिन ही रहें, साथ ही कर्मचारियों को 2 दिन का साप्ताहिक अवकाश मिले. फिलहाल बैंक कर्मचारियों को रविवार और दूसरे व चौथे शनिवार को छुट्टी मिलती है. त्योहारों पर उन्हें छुट्टियां भी मिलती हैं और छुट्टियों की लिस्ट भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) तैयार करता है. हालांकि, ऑनलाइन सेवाएं छुट्टियों के दिन भी चालू रहती हैं.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today