Bank Holiday: 26 जनवरी से लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, इन राज्यों में आज ही निपटा लें सभी जरूरी काम

Bank Holiday: 26 जनवरी से लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, इन राज्यों में आज ही निपटा लें सभी जरूरी काम

आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस देश का राष्ट्रीय त्योहार है. इसी दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था. इस मौके पर देशभर के बैंकों में ही नहीं बल्कि सभी संस्थानों में भी छुट्टी है. गणतंत्र दिवस पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में कर्तव्यपथ पर परेड होती है.

Advertisement
Bank Holiday: 26 जनवरी से लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक, इन राज्यों में आज ही निपटा लें सभी जरूरी कामBank Holiday

अगर आपको बैंक का कोई जरूरी काम है तो गुरुवार तक वह काम हर हाल में निपटा लें. नहीं तो आपका काम अगले हफ्ते तक टल सकता है. इसकी वजह ये है कि जनवरी का आखिरी लंबा वीकेंड इसी हफ्ते पड़ने वाला है. ऐसे में तीन दिनों तक बैंकों में छुट्टी रहेगी. दरअसल, शुक्रवार 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस है, जो राष्ट्रीय अवकाश है. इसके चलते देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी. इसके बाद शनिवार को महीने का चौथा शनिवार होने के कारण देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी और रविवार को भी बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में लगातार तीन दिनों तक देशभर के बैंकों में कोई काम नहीं होगा.

चार दिन लगातार रहेगी छुट्टी!

कई जगहें ऐसी हैं जहां लगातार 4 दिन यानी गुरुवार से रविवार तक कोई काम नहीं होगा. 25 जनवरी को मोहम्मद हजरत अली के जन्मदिन के कारण उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और तमिलनाडु में बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आपको कोई जरूरी काम पूरा करना है तो उसके लिए आपको सोमवार तक का इंतजार करना होगा.

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर किसानों का आभार जताएगी सरकार, कृषि मंत्रालय ने 1500 किसानों को दिल्ली बुलाया 

राष्ट्रीय पर्व है गणतंत्र दिवस 

आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस देश का राष्ट्रीय त्योहार है. इसी दिन हमारे देश का संविधान लागू हुआ था. इस मौके पर देशभर के बैंकों में ही नहीं बल्कि सभी संस्थानों में भी छुट्टी है. गणतंत्र दिवस पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में कर्तव्यपथ पर परेड होती है. यह परेड राष्ट्रपति भवन के गेट से शुरू होकर कर्तव्य पथ को पार करते हुए इंडिया गेट तक पहुंचती है. इस दिन देश के राष्ट्रपति कार्यक्रम में भाग लेते हैं और झंडा फहराते हैं और उन्हें 21 तोपों की सलामी दी जाती है. इसके अलावा स्कूलों में कई तरह के कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं.

26 जनवरी को इन राज्यों में बंद रहेंगे बैंक

राज्य का नाम 26 जनवरी की छुट्टी
अगरतला बंद
अहमदाबाद बंद
आइजोल बंद
बेलापुर बंद
बेंगलुरु बंद
भोपाल बंद
भुवनेश्वर बंद
चंडीगढ़ बंद
चेन्नई बंद
देहरादून बंद
गंगटोक बंद
गुवाहाटी बंद
हैदराबाद - आंध्र प्रदेश बंद
हैदराबाद-तेलंगाना बंद
इंफाल बंद
ईटानगर बंद
जयपुर बंद
जम्मू बंद
कानपुर बंद
कोच्चि बंद
कोहिमा बंद
कोलकाता बंद
लखनऊ बंद
मुंबई बंद
नागपुर बंद
नई दिल्ली बंद
पणजी बंद
पटना बंद
रायपुर बंद
शिलांग बंद
शिमला बंद
श्रीनगर बंद
तिरुवनंतपुरम बंद
   
POST A COMMENT