Onion Price: 7 मई को गुजरात मंडी में 175 रुपये क्विंटल बिका प्याज, लागत भी नहीं निकाल पाए किसान

Onion Price: 7 मई को गुजरात मंडी में 175 रुपये क्विंटल बिका प्याज, लागत भी नहीं निकाल पाए किसान

ताजा रिपोर्ट के अनुसार, प्याज मात्र 175 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बिका, जो किसानों की उत्पादन लागत से भी कम है. इतनी कम कीमत मिलने से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. किसानों का कहना है कि खाद, बीज, सिंचाई और परिवहन जैसे खर्चों को मिलाकर प्याज उत्पादन की लागत करीब 500 से 700 रुपये प्रति क्विंटल आती है.

Advertisement
7 मई को गुजरात मंडी में 175 रुपये क्विंटल बिका प्याज, लागत भी नहीं निकाल पाए किसानप्याज का मंडी भाव

7 मई को गुजरात की प्रमुख मंडियों में प्याज की कीमतों ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. ताजा रिपोर्ट के अनुसार, प्याज मात्र 175 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर बिका, जो किसानों की उत्पादन लागत से भी कम है. इतनी कम कीमत मिलने से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. किसानों का कहना है कि खाद, बीज, सिंचाई और परिवहन जैसे खर्चों को मिलाकर प्याज उत्पादन की लागत करीब 500 से 700 रुपये प्रति क्विंटल आती है. ऐसे में 175 रुपये में प्याज बेचना, उनकी मेहनत और लागत दोनों का अपमान है. सरकार से किसानों की मांग है कि वे न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) या अन्य राहत योजनाओं पर तुरंत ध्यान दें.

7 मई को बिहार की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
बाराहाट 1800 2200 2000
जयनगर 2300 2500 2400
जमुई 1300 1400 1400
मुरलीगंज 2200 2500 2250
ताजपुर 1600 1700 1700

7 मई को बिहार के जमुई मंडी में प्याज का न्यूनतम मूल्य 1300 रुपये दर्ज किया गया. अधिकतम मूल्य की बात करें तो जयनगर मंडी में प्याज का अधिकतम मूल्य 2500 रुपये दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: अब सारे धरना प्रदर्शन और किसान आंदोलन बंद...राकेश टिकैत ने ऐसा क्यों किया ऐलान?

7 मई को गुजरात की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
अहमदाबाद 600 1000 900
नासिक 1000 1400 1300
खंभात 1500 1800 1800
मोरबी 500 1500 1000
नाडियाड 1800 2450 2000
पडरा 1500 1700 1600
राजकोट 175 1050 750

7 मई को गुजरात की राजकोट मंंडी में प्‍याज की सबसे कम कीमत दर्ज की गई. यहां न्‍यूनतम कीमतें 175 रुपये प्रति क्विंटल रही. वहीं, अध‍िकतम कीमत के मामले में नाडियाड की मंडी आगे रही, यहां 2450 रुपये प्रति क्विंटल अध‍िकतम भाव दर्ज किया गया. 

ये भी पढ़ें: तकनीकी सुविधाएं नदारद, मुनाफे का भी अभाव...आखिर किसान क्यों करें बटन मशरूम की खेती

7 मई को हरियाणा की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
बबैन 680 1130 850
बल्लभगढ़ 800 1200 1000
बरवाला 900 1100 1000
बरवाला (हिसार) 800 900 900
भिवानी 2240 2506 2401

7 मई को हरियाणा मंडी में प्याज का न्यूनतम भाव 680 रुपये क्विंटल बबैन मंडी में दर्ज किया गया. अधिकतम कीमत की बात करें तो भिवानी मंडी में 2506 रुपये प्रति क्विंटल बिका.

POST A COMMENT