Wheat Price: अनाज मंडियों में कितनी है गेहूं की आवक? यूपी-राजस्‍थान में इतना पहुंचा भाव

Wheat Price: अनाज मंडियों में कितनी है गेहूं की आवक? यूपी-राजस्‍थान में इतना पहुंचा भाव

Wheat Mandi Rate: उत्तर प्रदेश में 21 मई को शाम 5 बजे तक 46,694.20 टन गेहूं की आवक दर्ज की गई और राजस्थान में 7,817.10 टन गेहूं की आवक दर्ज की गई. हालांकि, उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का दाम बहुत ऊपर नहीं गया, लेकिन राजस्‍थान में यह 3500 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गया. जानें विभ‍िन्‍न मंडियों में गेहूं का ताजा भाव...

Advertisement
Wheat Price: अनाज मंडियों में कितनी है गेहूं की आवक? यूपी-राजस्‍थान में इतना पहुंचा भावWheat Price. गेहूं का मंडी रेट (सांकेत‍िक फोटो)

Wheat Mandi Price: उत्‍तर प्रदेश और राजस्‍थान में इस साल मार्च से गेहूं की सरकारी खरीद जारी है, जो जून तक चलेगी. यूपी में खरीद प्रक्रिया 15 जून तक चलेगी तो वहीं राजस्‍थान में 30 जून तक खरीद चलेगी. सरकार की ओर से गेहूं के लिए 2425 रुपये प्रति क्विंटल न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य तय किया गया है, लेकिन दोनों राज्‍यों की सरकारें किसानों को अलग से भी कुछ राश‍ि का भुगतान कर रही है. यूपी सरकार किसानों को प्रत‍ि क्विंटल 20 रुपये अतिरिक्‍त दे रही है और राजस्‍थान में किसानों को एमएसपी के अलावा 150 रुपये प्रति‍ क्विंटल बोनस मिल रहा है. ऐसे में जानते हैं दोनों राज्‍यों की विभ‍िन्‍न मंडियों में गेहूं की कितनी आवक और कितनी कीमत दर्ज की गई.

यूपी-राजस्‍थान दोनों ही राज्‍यों की मंडियों में बुधवार 21 मई को गेहूं की बंपर आवक दर्ज की गई. एक ओर जहां शाम 5 बजे तक यूपी की मंडियों में 46,694.20 टन गेहूं की आवक दर्ज की गई तो वहीं दूसरी ओर राजस्‍थान की मंडियों में 7,817.10 टन गेहूं की आवक हुई. अब दोनों राज्‍यों की मंडियों में गेहूं की ताजा कीमत जानिए…

यूपी की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव

मंडी वैरायटी/ग्रेड न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अछल्‍दा दड़ा 2500 2600 2520
बबराला दड़ा 2445 2460 2450
चंदौली दड़ा 2425 2460 2450
दिबियापुर दड़ा 2438 2458 2445
इटावा दड़ा 2425 2475 2465
गाजियाबाद दड़ा 2160 2180 2170
कन्‍नौज दड़ा 2400 2500 2460
लखनऊ दड़ा 2425 2460 2425
मथुरा दड़ा 2460  2540 2500
मोहम्‍मदी खीरी (लखीमपुर) दड़ा 2100 2180 2145
पीलीभी‍त दड़ा 2320 2395 2355
रुदौली दड़ा 2450 2700 2500
शिकारपुर दड़ा 2490 2520 2507
टुंडला दड़ा 2455 2520 2485
वजीरगंज दड़ा 2425  2450  2440 

उत्‍तर प्रदेश में ज्‍यादातर मंडियों में गेहूं की कीमतें एमसपी के थोड़ा ऊपर ही दर्ज की गईं. हालांकि कई मंडियां ऐसी भी रही जहां गेहूं का भाव एमएसपी से काफी नीचे और आसपास दर्ज किया गया. वहीं, अध‍िकतम भाव भी बहुत ऊपर जाता नहीं दिखा. 

राजस्‍थान की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी वैरायटी/ग्रेड न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
बारां अन्‍य 2380 2609 2470
बस्‍सी अन्‍य 2340 2522 2431
बूंदी अन्‍य 2440 2531 2486
दूनी 147 एवरेज 2400 2427 2414
फतेहनगर लोकल 2441 2611 2560
हिंडौन अन्‍य 2451 2488  2470
कोटा अन्‍य 2411 2552 2500
मनोहर थाना 147 एवरेज 2395 2535 2465
निम्‍बाहेड़ा अन्‍य 2450 2802 2626
ओसियां मथानियां लोकल 2600 2700 2650
समरानियां अन्‍य 2482 2545 2520
सूरतगढ़ अन्‍य 2485 2575 2540
उदयपुर फर्मी 3300 3500 3400
उदयपुर कल्‍याण 2450 2540 2490
विजयनगर अन्‍य 2200 2511 2350

राजस्‍थान की ज्‍यादातर मंडियों में गेहूं की कीमतें एमएसपी के ऊपर बनी रहीं. वहीं, कई मंडियों में कुछ लोकल और खास किस्‍मों/ग्रेड का गेहूं की कीमतें काफी ऊंची दर्ज की गईं.

POST A COMMENT