13 May Wheat Price: मध्य प्रदेश की इस मंडी में 1700 रुपये पहुंचा गेहूं का भाव, भारी घाटे में किसान

13 May Wheat Price: मध्य प्रदेश की इस मंडी में 1700 रुपये पहुंचा गेहूं का भाव, भारी घाटे में किसान

13 मई 2025 को मध्य प्रदेश की प्रमुख कृषि मंडियों में गेहूं के भाव में भारी गिरावट देखने को मिली है. कई जगहों पर गेहूं का भाव गिरकर 1700 रुपये प्रति क्विंटल पर आ गया है, जो सरकार द्वारा तय किए गए न्यूनतम समर्थन मूल्य से बहुत कम है. इस गिरावट के कारण किसान भारी घाटे में हैं और अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहे हैं.

Advertisement
मध्य प्रदेश की इस मंडी में 1700 रुपये पहुंचा गेहूं का भाव, भारी घाटे में किसानगेहूं का मंडी भाव

13 मई 2025 को गेहूं के दामों में गिरावट देखने को मिली है, जिससे किसानों की परेशानी और बढ़ गई है. मध्य प्रदेश की कई मंडियों में गेहूं का भाव न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) से नीचे पहुंच गया है. कुछ मंडियों में तो गेहूं की कीमत 1700 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गई है, जबकि सरकार द्वारा तय MSP 2425 रुपये प्रति क्विंटल है. ऐसे में किसानों को हर क्विंटल पर करीब 500 रुपये तक का नुकसान हो रहा है. विशेष रूप से विदिशा, सीहोर, होशंगाबाद और नरसिंहपुर की मंडियों में गेहूं के भाव में तेज गिरावट देखने को मिल रही है. किसानों का कहना है कि उन्हें लागत भी नहीं निकल पा रही, जिससे आर्थिक संकट और गहराता जा रहा है.

13 मई को गुजरात की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
बाबरा 2305 2645 2525
बागासरा 2500 2655 2577
भनवड़ 2200 2400 2300
भावनगर 2435 3130 2780
भेसन 2000 2500 2350
बोरसाद 2425 2450 2437.5

गुजरात में कई मंडियों में विभिन्‍न वैरायटियों के गेहूं की आवक दर्ज की गई. इनमें से ज्‍यादातर मंडियों में मॉडल कीमत एमएसपी के पार दर्ज की गई, जबकि‍ भावनगर में गेहूं की कीमत काफी ऊपर देखी गई यह 3 हजार से 3100 रुपये की रेंज में रही. 

13 मई को मध्य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
बरेली 2519 2569 2519
बेगमगंज 2350 2700 2480
बेओहारी 2430 2440 2435
बैरसिया 2600 2600 2600
भिंड 2385 2424 2410
भितरवार 2460 2525 2515
ब्यावरा 1700 2530 2495

मध्‍य प्रदेश की ज्‍यादातर मंडियों में गेहूं की मॉडल कीमतें एमएसपी के आसपास बनी रहीं. लेकिन कुछ मंडियों में कीमतों में गिरावट देखी गई. ब्यावरा मंडी में गेहूं की कीमत 1700 रुपये क्विंटल दर्ज की गई.

13 मई को महाराष्ट्र की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
अमलनेर 2581 2685 2685
अमरावती 2800 3100 2950
अष्टी 2450 2480 2460
औरद शाहजानी 2200 2300 2250
बार्शी 2800 3100 3000
बार्शी/वैराग 2500 2700 2600
बीड 2520 3025 2593
भंडारा 2500 2500 2500

महाराष्ट्र की औरद शाहजानी मंडी में गेहूं का न्यूनतम भाव 2200 रुपये क्विंटल दर्ज किया गया. वहीं अधिकतम कीमत की बात करें तो अमरावती और बार्शी मंडी में गेहूं का भाव 3100 रुपये दर्ज किया गया.

POST A COMMENT