Wheat Price: एमपी-यूपी की मंडियों में गेहूं की बंपर आवक, जानिए MSP के मुकाबले क‍ितना है दाम

Wheat Price: एमपी-यूपी की मंडियों में गेहूं की बंपर आवक, जानिए MSP के मुकाबले क‍ितना है दाम

26 सितंबर को मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश की मंडियों में कुल 33,075.68 टन गेहूं की आवक हुई. दोनों राज्यों में किसानों को एमएसपी से ऊपर दाम मिल रहे हैं. मध्य प्रदेश में सामान्य गेहूं और शरबती, मालवा शक्ति जैसी अच्छी किस्में महंगी बिकीं, जबकि उत्तर प्रदेश में अधिकांश बिक्री दड़ा किस्म में रही. जानिए ताजा भाव...

Advertisement
Wheat Price: एमपी-यूपी की मंडियों में गेहूं की बंपर आवक, जानिए MSP के मुकाबले क‍ितना है दामगेहूं मंडी भाव (फाइल फोटो)

देश के दो प्रमुख गेहूं उत्‍पादक राज्‍यों की मंडियों में गेहूं की आवक जारी है और किसानों को बेहतर दाम मिल रहे हैं. दोनों ही राज्‍यों में किसानों को एमएसपी के ऊपर दाम मिल रहे हैं. आज 26 सितंबर को मध्‍य प्रदेश की विभ‍िन्‍न मंडि‍याें में जहां 16,046.32 टन गेहूं की आवक दर्ज की गई तो वहीं उत्‍तर प्रदेश की विभ‍िन्‍न मंडियों में कुल 17,029.36 टन गेहूं की आवक दर्ज की गई. मध्‍य प्रदेश में सामान्‍य गेहूं किस्‍में जहां एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल से थोड़ा ऊपर दाम पर बिकी तो वहीं कुछ अच्‍छी किस्‍म- जैसे शरबती, मालवा शक्ति आदि के दाम थोड़े ज्‍यादा रहे. इसके अलावा उत्‍तर प्रदेश में अधि‍कांश बि‍क्र दड़ा गेहूं की रही. ऐसे में जानिए दोनों राज्‍यों की मंडियों में ताजा गेहूं के भाव...

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव 

  • रायसेन जिले की उदयपुरा मंडी में मिल क्वालिटी Non-FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 1900 रुपये, अधिकतम कीमत 2555 रुपये और मॉडल कीमत 2545 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
  • उमरिया मंडी में मिल क्वालिटी Non-FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2300 रुपये, अधिकतम कीमत 2400 रुपये और मॉडल कीमत 2300 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • पन्ना जिले की सिमरिया मंडी में FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2300 रुपये, अधिकतम कीमत 2520 रुपये और मॉडल कीमत 2370 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
  • विदिशा जिले की शमशाबाद मंडी में Non-FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2436 रुपये, अधिकतम कीमत 2468 रुपये और मॉडल कीमत 2468 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • दतिया जिले की सेवढ़ा मंडी में FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2580 रुपये, अधिकतम कीमत 2620 रुपये और मॉडल कीमत 2600 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
  • सीहोर मंडी में मालवा शक्ति वैरायटी के FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम, अधिकतम और मॉडल कीमत 2583 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज हुई.
  • राजगढ़ जिले की सारंगपुर मंडी में मिल क्वालिटी गेहूं की FAQ ग्रेड की न्यूनतम कीमत 2480 रुपये, अधिकतम कीमत 2500 रुपये और मॉडल कीमत 2500 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • धार मंडी में गेहूं की FAQ ग्रेड की न्यूनतम कीमत 2266 रुपये, अधिकतम कीमत 3040 रुपये और मॉडल कीमत 2814 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • अशोकनगर मंडी में शरबती वैरायटी के FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2645 रुपये, अधिकतम कीमत 3185 रुपये और मॉडल कीमत 3080 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.

उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव

  • अम्बेडकरनगर की अकबरपुर मंडी में दड़ा वैरायटी के FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2480 रुपये, अधिकतम कीमत 2580 रुपये और मॉडल कीमत 2540 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
  • बागपत की बड़ौत मंडी में दड़ा वैरायटी के FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2550 रुपये, अधिकतम कीमत 2680 रुपये और मॉडल कीमत 2610 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • कानपुर की चौबेपुर मंडी में दड़ा वैरायटी के FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2460 रुपये, अधिकतम कीमत 2560 रुपये और मॉडल कीमत 2520 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज हुई.
  • बदायूं की दातागंज मंडी में दड़ा वैरायटी के FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2450 रुपये, अधिकतम कीमत 2500 रुपये और मॉडल कीमत 2480 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • गोंडा मंडी में दड़ा वैरायटी के FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2575 रुपये, अधिकतम कीमत 2590 रुपये और मॉडल कीमत 2585 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
  • कानपुर देहात की झींझक मंडी में दड़ा वैरायटी के Non-FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2500 रुपये, अधिकतम कीमत 2550 रुपये और मॉडल कीमत 2525 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • ललितपुर की महरौनी मंडी में 147 एवरेज वैरायटी के Non-FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2400 रुपये, अधिकतम कीमत 2600 रुपये और मॉडल कीमत 2500 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज हुई.
  • जौनपुर की शाहगंज मंडी में दड़ा वैरायटी के FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2515 रुपये, अधिकतम कीमत 2715 रुपये और मॉडल कीमत 2615 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • फिरोजाबाद की टुंडला मंडी में दड़ा वैरायटी के FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2565 रुपये, अधिकतम कीमत 2615 रुपये और मॉडल कीमत 2585 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.

उपज की ग्रेडि‍ंग से जुड़ी जानकारी

FAQ (फेयर एवरेज क्वालिटी) और Non-FAQ (नॉन- फेयर एवरेज क्वालिटी) उपज की ग्रेडिंग के लिए अपनाएं जाने वाले टर्म हैं. आसान भाषा में कहा जाए तो FAQ ग्रेड वाली उपज नमी, टुकड़े आदि जैसे मानकों के मामले में क्‍वालिटी में खरी उतरती है और सरकारी खरीद के योग्‍य मानी जाती है. वहीं, Non-FAQ क्‍वालिटी के मानकों को पूरा नहीं करती, इसलिए सरकारी खरीद के दायरे के बाहर मानी जाती है.

POST A COMMENT