पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan) की 21वीं किस्त जारी कर दी गई है. हालांकि यह किस्त उन राज्यों के लिए जारी की गई है जो बाढ़ की मार झेल रहे हैं. इसमें तीन राज्य- हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड शामिल हैं. हिमाचल प्रदेश के 8 लाख किसानों को ₹160 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई है. किश्त जारी करते हुए केंद्र सरकार ने कहा, भारत सरकार किसानों को अपना अटूट समर्थन जारी रखे हुए है. आज यानी शुक्रवार को कुल 540 करोड़ रुपये किसानों के खाते में जारी किए गए. इस किस्त का लाभ तीनों राज्यों के 27 लाख किसानों को मिला है.
कृषि मंत्रालय ने एक्स पोस्ट में लिखा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि - प्राकृतिक आपदा की घड़ी में भी किसानों के साथ, सीधी मदद, सीधा विश्वास!
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का अग्रिम वितरण आज कृषि भवन, नई दिल्ली से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया. पंजाब, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित 27 लाख से अधिक किसानों को ₹540 करोड़ से अधिक की राशि सीधे बैंक खातों में हस्तांतरित की गई.
कृषि मंत्रालय ने कहा, पीएम-किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त के तहत पंजाब के 11 लाख किसानों के बैंक खातों में 221 करोड़ रुपये से अधिक की राशि ट्रांसफर की गई, जिससे किसान कल्याण के प्रति भारत सरकार की अटूट प्रतिबद्धता की पुष्टि हुई.
पीएम किसान की राशि जारी करते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हाल में बॉर्डर के इलाकों में आई बाढ़ से किसानों का बहुत नुकसान हुआ है. फसलें बर्बाद हो गईं और कई जगह खेतों में मिट्टी और रेत भर गई. ऐसे मुश्किल समय में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के साथ खड़े हैं. कृषि मंत्री ने किसानों के खाते में भेजी गई इस अग्रिम मदद को 'सीधी मदद और सीधा विश्वास' नाम दिया और कहा कि इससे किसानों को तत्काल राहत मिलेगी. साथ ही वे आगामी रबी सीजन के लिए खाद-बीज आदि का इंतजाम कर सकेंगे.
कृषि मंत्री ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि की 21वीं किस्त पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के 27 लाख से ज्यादा किसानों के खातों में ट्रांसफर की गई है. इस 21वीं किस्त के तहत पंजाब के 11 लाख किसानों के खातों में 221 करोड़ रुपये, उत्तराखंड के 7 लाख किसानों के लिए 157 करोड़ और हिमाचल प्रदेश के 8 लाख किसानों के खातों में 160 करोड़ रुपये भेजे गए हैं.
ये तीनों प्रदेश मौसम की मार और बाढ़-बारिश से जूझ रहे हैं. अब हालात थोड़े सुधरे हैं, मगर इन राज्यों में भारी नुकसान हुआ है. नुकसान का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद गए थे. कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी दौरा कर चुके हैं. प्रधानमंत्री ने अपने दौरे के दौरान बताया था कि किसानों की मुश्किल को कम करने के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना की राशि को इन राज्यों में जल्द जारी की जाएगी. उसी वक्त से माना जा रहा था कि दिवाली से पहले इन राज्यों में पीएम किसान की किस्त जारी हो जाएगी. इस तरह शुक्रवार को किसानों के खाते में किस्त का पैसा ट्रांसफर कर दिया गया.
Copyright©2025 Living Media India Limited. For reprint rights: Syndications Today