Wheat Price: MP-राजस्‍थान की मंडियों में कितनी है गेहूं की कीमत? जानिए ताजा भाव

Wheat Price: MP-राजस्‍थान की मंडियों में कितनी है गेहूं की कीमत? जानिए ताजा भाव

कई राज्‍यों में बंपर आवक के बीच गेहूं की कीमतें एमएसपी के ऊपर चल रही हैं. मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान में भी किसान मंडियों में अपनी उपज लेकर पहुंच रहे हैं. मध्‍य प्रदेश में कि‍सानों को एमएसपी से ऊंचे दाम मिल रहे हैं. हालांकि, राजस्‍थान में दाम एमएसपी के आसपास हैं.

Advertisement
Wheat Price: MP-राजस्‍थान की मंडियों में कितनी है गेहूं की कीमत? जानिए ताजा भावगेहूं का मंडी भाव (सांकेत‍िक तस्‍वीर)

देशभर में गेहूं की बंपर पैदावार के चलते मंडियों में नई उपज की बढ़ि‍या आवक हो रही है. बावजूद इसके बाजाराें में कीमतें अब भी एमएसपी से ठीक तरह से ऊपर चल रही है. कुछ राज्‍यों में अभी एमएसपी पर गेहूं की सरकारी खरीद का काम पूरा हो चुका है और कई राज्‍यों में अभी भी जारी है. सरकारी खरीद के तहत किसानों को 2425 रुपये एमएसपी दिया जा रहा है और कुछ राज्‍यों में बोनस या अतिरिक्‍त खर्च राशि दी जा रही है. ऐसे में किसान निजी व्‍यापारियों को कम दाम में उपज नहीं बेच रहे हैं. यही वजह है कि कीमतें एमएसपी के ऊपर बनी हुई है. हालांकि, गिनती की कुछ मंडियों में गेहूं के दाम एमएसपी के नीचे चल रहे हैं. जानिए मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान की मं‍डियों में गेहूं का भाव… 

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
स‍िहोरा मिल क्‍व‍ालिटी 2475 2475 2475
सीहोर शरबती 3241 3241 3241
शाहागढ़ मिल क्‍व‍ालिटी 2420 2420 2420
औबेदुल्‍लागंज 147 एवरेज 2535 2595 2585
मुंगावली शरबती 2800 2800 2800
खरगौन अन्‍य 2580 2660 2580
खिलचीपुर मिल क्‍वालिटी 2420 2425 2425
इंदौर मिल क्‍वालिटी 2000 2770 2770
छिंदवाड़ा मिल क्‍वालिटी 2610 2621 2621
गुना अन्‍य 2680 2690 2690

मध्‍य प्रदेश में शनिवार को इंदौर की मंडी में सबसे कम न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य दर्ज किया गया, जहां कीमत 2000 रुपये प्रति क्विंटल यानी एमएसपी से 425 रुपये प्रत‍ि क्विंटल कम हो गई.

राजस्‍थान की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)

मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)

अरनोद 147 एवरेज 2500 2600 2550
बस्‍सी अन्‍य 2315 2531 2423
बूंदी अन्‍य 2400 2520 2460
छोटी सादड़ी लोकल 2557 2739 2632
देई अन्‍य 2400 2618 2510
दूनी 147 एवरेज 2400 2424 2412
फतेहनगर लोकल 2436 2600 2500
हिंडौन अन्‍य 2440 2478 2459
कवाई सालपुरा अन्‍य 2419 2560 2490
खानपुर अन्‍य 2002 2605 2385
खेरली अन्‍य 2445 2526 2486
मालपुरा अन्‍य 2367 2400 2380

राजस्‍थान की कई मंडियों में गेहूं की कीमतें एमएसपी के नीचे दर्ज की गई. सबसे कम न्‍यूनतम कीमत खानपुर मंडी में दर्ज की गई, जो 2002 रुपये प्रति क्विंटल रही. वहीं, मॉडल कीमत भी एमसपी के नीचे ही दर्ज की गई.

POST A COMMENT