Wheat Price: मंडियों में एमएसपी से इतना ऊपर बिक रहा गेहूं, जानिए देशभर में क्‍या चल रहा है भाव

Wheat Price: मंडियों में एमएसपी से इतना ऊपर बिक रहा गेहूं, जानिए देशभर में क्‍या चल रहा है भाव

सरकार ने सीजन 2025-26 के लिए गेहूं का एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. हालांकि, वर्तमान में जिन भी राज्‍यों की ज्‍यादातर मंडियों में गेहूं की आवक हो रही है, वहां कीमतें वर्तमान एमएसपी 2275 रुपये प्रति क्विंटल और आगामी सीजन के एमएसपी से 2475 रुपये से ऊपर चल रही हैं. जानिए मध्‍य प्रदेश व अन्‍य राज्‍यों की मंडियों में गेहूं का क्‍या भाव चल रहा है…

Advertisement
Wheat Price: मंडियों में एमएसपी से इतना ऊपर बिक रहा गेहूं, जानिए देशभर में क्‍या चल रहा है भावगेहूं का मंडी भाव

देशभर में इस बार रबी सीजन की मुख्‍य फसल गेहूं का बंपर उत्‍पादन होने वाला है. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी स्थिति‍ साफ कर दी है. मालूम हो कि इस सीजन में गेहूं का बुवाई क्षेत्र बढ़कर 324.38 लाख हेक्‍टेयर हो गया है, जो पिछले सीजन में करीब 318.33 लाख हेक्‍टेयर था. अब गेहूं की फसल पककर कटाई के तैयार होने को है, जबकि‍ मध्‍य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में कई जगहों पर नई उपज मंडी में भी आना शुरू हो गई है. वहीं, मध्‍य प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश दोनों राज्‍यों में 1 मार्च से गेहूं की खरीद भी शुरू होने जा रही है, जिसके लिए रजिस्‍ट्रेशन चल रहे हैं. 

मध्‍य प्रदेश के खाद्य मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के मुताबिक,  इंदौर, उज्जैन, भोपाल और नर्मदापुरम संभाग में गेहूं की खरीदी 1 मार्च से शुरू होकर 18 अप्रैल तक चलेगी. वहीं अन्‍य संभागों में 17 मार्च से 5 मई 2025 तक गेहूं की खरीदी होगी. सरकार ने सीजन 2025-26 के लिए गेहूं का एमएसपी 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया है. 

हालांकि, वर्तमान में जिन भी राज्‍यों की ज्‍यादातर मंडियों में गेहूं की आवक हो रही है, वहां कीमतें वर्तमान एमएसपी 2275 रुपये प्रति क्विंटल और आगामी सीजन के एमएसपी से 2475 रुपये से ऊपर चल रही हैं. जानिए मध्‍य प्रदेश व अन्‍य राज्‍यों की मंडियों में गेहूं का क्‍या भाव चल रहा है…

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)     अधि‍कतम कीमत (रु./क्विंटल)    औसत कीमत (रु./क्विंटल)
मुरैना NA 3066  3066  3066 
मुल्‍ताई NA  2630   2650   2650
मूंदी NA 2400  NA  2500
मूंदी व्‍हीट मिक्‍स 2750 2750 2750
थांदला लोकवन  2500  2500  2500
थांदला मिल क्‍वालिटी 3000 3000 3000
उज्‍जैन NA 3303 3303 3303
उमरिया लोकल 2760 2760 2760
उमरिया NA 2700 2700 2700
आमरापाटन मिल क्‍वालिटी 2745 2750 2750
बैकुंठपुर, रीवा मिल क्‍वालिटी 2750 2750 2750
भीकनगांव मिल क्‍वालिटी  2125  2950  2950 
बिच्छिया     मिल क्‍वालिटी 2400  2400  2400 
बि‍जावर NA 2600 2650 2600
चाकघाट  मिल क्‍वालिटी 2800 2800 2800
देवास NA 2600 2750 2750
गंधवानी NA 2780 2800   2800  

देश की अन्‍य मंडियों में गेहूं का भाव  

मंडी वैरायटी     न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल)     अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल)     औसत कीमत (रु./क्विंटल)
मंगरोल, गुजरात लोकवन 2750 2850 2825
मंगरोल, गुजरात राजस्‍थान टुकड़ी 2750 2850 2825
करजात, गुजरात अन्‍य 2300  3000 2800
लासलगांव, महाराष्‍ट्र महाराट्र 2189 2500 2852 2500
दूनी, राजस्‍थान WH-147 2899 2901 2900
औरैया, यूपी दारा 2900 3100 3000
जहांगीराबाद, यूपी दारा 2940 2970 2955
जसवंतनगर, यूपी दारा 2950 3000 2975
जायस, यूपी दारा 2800 2850 2845
कदौरा, यूपी WH-147  2750  2750  2750
POST A COMMENT