MP-महराष्‍ट्र में प्‍याज की कीमत धड़ाम, राजस्‍थान और यूपी में किसानों को थोड़ी राहत

MP-महराष्‍ट्र में प्‍याज की कीमत धड़ाम, राजस्‍थान और यूपी में किसानों को थोड़ी राहत

देशभर में कई राज्‍यों में थोक मंडियों में प्‍याज की आवक जारी है. शनिवार को भी कई राज्‍यों की मंडियों में किसानों से प्‍याज की खरीद जारी रही. एक ओर जहां मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और महाराष्‍ट्र की मंडियों में कीमतें काफी कम दर्ज की गई तो वहीं, दूसरी ओर उत्‍तर प्रदेश की ज्‍यादातर मंडियों में कीमतें संतोषजनक रही. जानिए प्‍याज का ताजा मंडी भाव...

Advertisement
MP-महराष्‍ट्र में प्‍याज की कीमत धड़ाम, राजस्‍थान और यूपी में किसानों को थोड़ी राहतप्याज का मंडी भाव

देशभर में कई राज्‍यों में थोक मंडियों में प्‍याज की आवक जारी है. शनिवार को भी कई राज्‍यों की मंडियों में किसानों से प्‍याज की खरीद जारी रही. एक ओर जहां मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान और महाराष्‍ट्र की मंडियों में कीमतें काफी कम दर्ज की गई तो वहीं, दूसरी ओर उत्‍तर प्रदेश की ज्‍यादातर मंडियों में कीमतें संतोषजनक रही. मध्‍य प्रदेश में प्‍याज की न्‍यूनतम कीमत 385 रुपये प्रति क्विंटल और महाराष्‍ट्र में 300 रुपये प्रति क्विंटल तक कीमत चल रही है. वहीं, उत्‍तर प्रदेश में प्‍याज की मॉडल कीमतें 1000 रुपये से 1500 रुपये प्रति क्विंटल तक देखी जा रही हैं. जानिए प्‍याज का ताजा मंडी भाव...

10 मई को विभ‍िन्‍न राज्‍यों में प्‍याज का मंडी का भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
कालापीपल, मध्‍य प्रदेश  अन्‍य 385 1440 875
सोयतकलां, मध्‍य प्रदेश NA 400 405 405
पुणे (मोशी), महराष्‍ट्र लोकल 300 1200 950
पुणे-प‍िंपरी, महाराष्‍ट्र   लोकल 1200 1300 1250
वई, महाराष्‍ट्र लोकल 500 1200 850
बस्‍सी, राजस्‍थान अन्‍य 1400 1800 1600
रावतसर, राजस्‍थान 1st Sort 1300     1300     1300    
सांचौर, राजस्‍थान अन्‍य 1000 1400 1200
श्रीगंगानगर, राजस्‍थान अन्‍य 1100 1500 1300
सूरतगढ़, राजस्‍थान अन्‍य 800 1000 900

उक्‍त राज्‍यों में न्‍यूनतम कीमत के मामले में महाराष्‍ट्र शीर्ष पर रहा. मध्‍य पद्रेश में भी कीमतें इतनी कम रहीं कि किसानों को मुनाफा मिलना नामुकिन लग रहा है. राजस्‍थान में मॉडल कीमतें 1000 रुपये या इससे ऊपर रहीं, जिससे वहां किसानों को थोड़ी राहत है. लेकिन बहुत ज्‍यादा मुनाफा हासिल नहीं हो रहा है.

यूपी की मंडियों में प्‍याज का ताजा भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंंटल)     अधकितम कीमत (रु./क्विंटल)     मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अजुहा लाल 1130 1270 1200
बड़ौत लाल 1200 1320 1240
गोंडा लाल 1100 1400 1200
बहराइच लाल 1175 1300 1235
कैरान लाल 900 1000 950
जगनैर लाल 1000 1100 1050
रायबरेली लाल 1160 1200 1180
संभल लाल 1200 1450 1350
तुलसीपुर लाल 1520 1570 1550
जलौन लाल 800 1000 900
चर्रा लाल 1600 1800 1700
चोरीचोरा लाल 1400 1800 1600
शाहजहांंपुर लाल 700 850 790
शाहजहांपुर अन्‍य 650 720 700
सुल्‍तानपुर लाल 1240 1270 1250

उत्‍तर प्रदेश में प्‍याज की कीमतों के मामले में उक्‍त राज्‍यों से बेहतर स्थित‍ि में है. यहां किसानों को संतोषजनक कीमत मिल रही है. हालांकि, मुनाफे के लिहाज से यह बहुत ज्‍यादा नहीं है.

POST A COMMENT