Onion Mandi Bhav: प्याज की महंगाई से कब मिलेगी राहत? पढ़ें आज का ताजा मंडी भाव

Onion Mandi Bhav: प्याज की महंगाई से कब मिलेगी राहत? पढ़ें आज का ताजा मंडी भाव

बात करें प्याज की कीमतों के कम होने की तो, अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसंबर के तीसरे हफ्ते से प्याज की कीमतों में थोड़ी गिरावट आएगी. ऐसा इसलिए, क्योंकि इस समय तक मंडियों में खरीफ प्याज की आवक आने लगेगी, जिससे प्याज के भाव थोड़े नरम होंगे.

Advertisement
Onion Mandi Bhav: प्याज की महंगाई से कब मिलेगी राहत? पढ़ें आज का ताजा मंडी भावप्याज का मंडी भाव

Onion Mandi Rates: हमारी सब्जी से लेकर सलाद तक में प्याज सबसे जरूरी चीज है. खुदरा बाजार में प्याज की कीमत 50 से 60 रुपये किलो चल रही है, जिससे आम लोगों की जेब पर बोझ पड़ रहा है. वहीं, थोक मंडी में प्याज की कम आवक के कारण अच्छे दाम मिलने से किसानों को अच्छा फायदा हो रहा है. ऐसे में आम लोगों को प्याज की महंगाई से जल्द राहत मिलने की उम्मीद फिलहाल नजर नहीं आ रही है. लेकिन कई राज्यों की मंडियों में प्याज के थोक दाम में गिरावट आई है. ऐसे में ये उम्मीद लगाई जा सकती है कि जल्द ही प्याज के बढ़े हुए दाम से लोगों को राहत मिलेगी. आइए जानते हैं प्याज उत्पादन में अग्रणी राज्यों की मंडियों का हाल-

इन मंडियों में आज के प्याज का भाव

अनाज मंडी न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
शाजापुर (मध्य प्रदेश) 1800 3100 3100
आनंद (गुजरात) 2500 3500 3000
खंभात (गुजरात) 3500 4200 3850
गोहाना (हरियाणा) 3000 3500 3200
गुडगांव (हरियाणा) 2000 4000 3000
रेवाड़ी (हरियाणा) 1000 3600 2300
चथानूर (केरल) 7800 8200 8000
आनंदनगर (यूपी) 4200 4800 4600
कमलागंज (यूपी) 3500 3600 3550
गुलावती (यूपी) 3000 3200 3100

प्याज की महंगाई से कब मिलेगी राहत

बात करें प्याज की कीमतें कम होने की तो अनुमान लगाया जा रहा है कि दिसंबर के तीसरे हफ्ते से प्याज की कीमतों में थोड़ी गिरावट आएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि इस समय तक मंडियों में खरीफ प्याज की आवक आने लगेगी, जिससे प्याज के भाव थोड़े नरम होंगे. वैसे तो अभी तक खरीफ प्याज मंडियों में आ जाता था, लेकिन इस बार देर तक हुई बारिश और मौसम की वजह से ये प्याज मंडियों में 20 से 25 दिन की देरी से पहुंचेगा. इसके बाद लोगों को प्याज पर कम पैसे खर्च करने होंगे.

POST A COMMENT