Onion Price: मध्य प्रदेश के इस मंडी में 50 रुपये क्विंटल बिका प्याज, जानें क्या है अन्य मंडियों का हाल?

Onion Price: मध्य प्रदेश के इस मंडी में 50 रुपये क्विंटल बिका प्याज, जानें क्या है अन्य मंडियों का हाल?

मध्य प्रदेश की एक मंडी में प्याज की कीमत गिरकर मात्र 50 रुपये प्रति क्विंटल रह गई है. जानिए इस गिरावट के पीछे की वजहें और देश की अन्य मंडियों में प्याज के क्या दाम चल रहे हैं.

Advertisement
मध्य प्रदेश के इस मंडी में 50 रुपये क्विंटल बिका प्याज, जानें क्या है अन्य मंडियों का हाल?प्‍याज का मंडी भाव (फाइल फोटो)

देशभर में महंगाई के दौर में जहां रोज़मर्रा की चीज़ों के दाम आम जनता की जेब पर बोझ बढ़ा रहे हैं, वहीं मध्य प्रदेश की एक मंडी से आई खबर ने सबको चौंका दिया है. यहां प्याज की कीमत गिरकर मात्र 50 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुँच गई है. यह गिरावट न सिर्फ किसानों के लिए चिंता का विषय है, बल्कि पूरे कृषि बाजार की स्थिति पर भी सवाल खड़े कर रही है. आइए जानें, देश की अन्य प्रमुख मंडियों में प्याज के दाम क्या कह रहे हैं और इस गिरावट के पीछे के कारण क्या हो सकते हैं.

26 अगस्त को हरियाणा की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
अंबाला शहर 1200 1400 1350
बल्लभगढ़ 1500 1700 1700
बरवाला 1200 1500 1350
बरवाला (हिसार) 1700 2000 1800
भिवानी 1580 2450 2170
छछरौली 2000 2500 2000
ढांड 2000 2200 2170

26 अगस्त को हिमाचल की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
बिलासपुर 2000 2500 2300
धनोटू (मंडी) 2000 2600 2300
धर्मशाला 2700 2800 2750
हमीरपुर 2400 2600 2500
कांगड़ा 2600 2700 2700
नाहन 1800 2200 2000
पालमपुर 2500 2600 2550

 26 अगस्त को महाराष्ट्र की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
अकोला 700 1800 1400
अमरावती  800 2600 1700
भुसावल 1000 1500 1300
चंद्रपुर 2000 3200 2800
चांदवाड़ 453 1580 1380
छत्रपति संभाजीनगर 300 1300 800
देवला 300 1450 1200

महाराष्ट्र के किसान नेता भरत दिघोले के अनुसार, बांग्लादेशी आयात खुलने से प्याज की कीमतें लगभग दोगुनी हो गई हैं. लेकिन यह अभी भी लागत से काफी कम है. मालूम हो कि महाराष्ट्र के प्याज किसान लंबे समय से 3000 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य की मांग कर रहे हैं. वे निर्यात को लेकर भी एक स्थिर नीति की मांग कर रहे हैं, ताकि उन्हें ज़्यादा दाम मिल सकें. ऐसे में अगर सरकार जल्द ही इस पर कोई फैसला लेती है, तो निर्यात बढ़ने से किसानों को ज़्यादा दाम मिलने की उम्मीद है. हालाँकि, सरकार की ओर से इस संबंध में कोई ठोस पहल देखने को नहीं मिली है.

26 अगस्त को मध्य प्रदेश की मंडियों में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
बहुत 50 900 500
अगर 500 500 500
अष्ट 200 300 300
बड़नगर 500 1210 600
बदनावर 300 700 700
भोपाल 800 1300 1100
ब्यावरा 100 1040 1040

ये भी पढ़ें:

POST A COMMENT