Onion Price: केंद्र सरकार हटा सकती है प्याज निर्यात पर शुल्क, जानें क्या है प्याज का मंडी भाव

Onion Price: केंद्र सरकार हटा सकती है प्याज निर्यात पर शुल्क, जानें क्या है प्याज का मंडी भाव

पिछले महीने की 28 तारीख को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे कृषि क्षेत्र की प्रगति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी. इसमें उन्होंने अधिकारियों से फसलों की बुवाई, खरीद, मौसम और जलाशयों की स्थिति और फसलों के थोक व खुदरा भाव के बारे में जानकारी ली थी. ऐसे में आइए जानते हैं कि देश के अलग-अलग बाजारों में प्याज का भाव क्या है.

Advertisement
केंद्र सरकार हटा सकती है प्याज निर्यात पर शुल्क, जानें क्या है प्याज का मंडी भावप्‍याज का मंडी भाव

केंद्र सरकार ने प्याज के निर्यात पर 20 फीसदी शुल्क लगा रखा है. लेकिन अब इसे हटाने की संभावना बढ़ गई है, क्योंकि महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, गुजरात और राजस्थान में नई फसलों की आवक दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है और प्याज की कीमतें लगातार गिर रही हैं. कृषि मंत्रालय ने हाल ही में पुष्टि की थी कि इस साल प्याज की बुवाई का रकबा पिछले साल से करीब 25 फीसदी ज्यादा है और बंपर पैदावार होगी.

पिछले महीने की 28 तारीख को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूरे कृषि क्षेत्र की प्रगति को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की थी. इसमें उन्होंने अधिकारियों से फसलों की बुवाई, खरीद, मौसम और जलाशयों की स्थिति और फसलों के थोक व खुदरा भाव के बारे में जानकारी ली थी. ऐसे में आइए जानते हैं कि देश के अलग-अलग बाजारों में प्याज का भाव क्या है.

हरियाणा मंडी में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
फतेहाबाद 2000 2500 2400
गनौर 3200 3500 3400
गुडगाँव 1500 3000 2250
हांसी 2000 3500 3000
हिसार 1800 2800 2500
लाडवा 2600 2600 2600
नारनौल 2000 2500 2500

हिमाचल मंडी में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
भंतर     3000 3600 3300
मंडी(टकोली) 2500 3000 2800

यूपी मंडी में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
अचनेरा 2380 2460 2420
अहिरोरा 2000 2500 2000
अजुहा 2440 2580 2500
अकबरपुर 2700 2750 2710
अलीगढ़ 2480 2600 2530
बाँदा 2670 2830 2750
बाराबंकी 2620 2720 2670
बिजनौर 2650 2700 2670
फतेहपुर 2300 2600 2470
फिरोजाबाद 2400 2610 2500
घिरौर 2400 2600 2500
गुलावती 1900 2100 2000
हरदोई 2550 2610 2585
POST A COMMENT