Wheat Price: एमपी-यूपी की मंडियों में क‍ितनी है गेहूं की आवक? जानिए ताजा भाव का हाल

Wheat Price: एमपी-यूपी की मंडियों में क‍ितनी है गेहूं की आवक? जानिए ताजा भाव का हाल

Wheat Mandi Rate: मध्‍य प्रदेश की मंडियों में गेहूं की आवक यूपी से कहीं ज्‍यादा रही. एमपी की खुरई मंडी में भाव 3300 रुपये प्रति क्विंटल तक पहुंच गए. जानिए उत्‍तर प्रदेश और एमपी की विभ‍िन्‍न मंडियों में गेहूं का भाव...

Advertisement
Wheat Price: एमपी-यूपी की मंडियों में क‍ितनी है गेहूं की आवक? जानिए ताजा भाव का हालगेहूं का मंडी भाव (फाइल फोटो)

देश के प्रमुख गेहूं उत्‍पादक राज्‍य मध्‍य प्रदेश और उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं की आवक जारी है. आज शनिवार को दोनों राज्‍यों की कई मंडियों में गेहूं की अच्‍छी आवक हुई. हालांकि ज्‍यादा आवक मध्‍य प्रदेश में हुई और उत्‍तर प्रदेश में इसके मुकाबले आवक बहुत कम देखी गई. मध्‍य प्रदेश में जहां 5,525.66 टन गेहूं की आवक दर्ज की गई तो वहीं यूपी में मात्र 1,367.40 टन गेहूं की आवक हुई. दोनों राज्‍यों में कीमतों के मामले में भी मध्‍य प्रदेश ही आगे देखने को मिला. मध्‍य प्रदेश में जहां मॉडल कीमतें 2600 के पार हैं तो वहीं, यूपी में 2400-2500 के बीच कीमतें देखने को मिली. जानिए दोनों राज्‍यों की विभ‍िन्‍न मंडियों में गेहूं का ताजा भाव...

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव

  • छतरपुर जिले की बिजावर मंडी में मिल क्वालिटी वैरायटी के FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2431 रुपये, अधिकतम कीमत 2545 रुपये और मॉडल कीमत 2525 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • भिण्‍ड जिले की आलमपुर मंडी में मिल क्वालिटी वैरायटी के Non-FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2559 रुपये, अधिकतम कीमत 2565 रुपये और मॉडल कीमत 2563 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • सतना जिले की अमरपाटन मंडी में मिल क्वालिटी वैरायटी के FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2498 रुपये, अधिकतम कीमत 2542 रुपये और मॉडल कीमत 2500 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • राजगढ़ जिले की पचौर मंडी में FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 1615 रुपये, अधिकतम कीमत 2602 रुपये और मॉडल कीमत 2563 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • उज्जैन जिले की तराना मंडी में व्हीट मिक्स वैरायटी के FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2605 रुपये, अधिकतम कीमत 2624 रुपये और मॉडल कीमत 2605 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • हरदा जिले की सिराली मंडी में मिल क्वालिटी वैरायटी के FAQ ग्रेड गेहूं की कीमत 2630 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • धार जिले की मनावर मंडी में Non-FAQ ग्रेड गेहूं की कीमत 2700 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • खंडवा जिले की मूंदी मंडी में FAQ ग्रेड गेहूं की कीमत 2600 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • सागर जिले की खुरई मंडी में FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम, अधिकतम और मॉडल कीमत 3300 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • बुरहानपुर मंडी में ऑर्गेनिक वैरायटी के FAQ ग्रेड गेहूं की कीमत 2365 रुपये प्रति क्विंटल रही.

उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं का भाव

  • एटा जिले की अलीगंज मंडी में दड़ा वैरायटी के FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2450 रुपये, अधिकतम कीमत 2460 रुपये और मॉडल कीमत 2455 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • बदायूं जिले की बबराला मंडी में दड़ा वैरायटी के Non-FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2530 रुपये, अधिकतम कीमत 2550 रुपये और मॉडल कीमत 2540 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.
  • फिरोजाबाद मंडी में दड़ा वैरायटी के FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2610 रुपये, अधिकतम कीमत 2640 रुपये और मॉडल कीमत 2625 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • गोंडा मंडी में दड़ा वैरायटी के FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2575 रुपये, अधिकतम कीमत 2600 रुपये और मॉडल कीमत 2590 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • फतेहपुर जिले की जहानाबाद मंडी में दड़ा वैरायटी के FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2500 रुपये, अधिकतम कीमत 2520 रुपये और मॉडल कीमत 2510 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • अलीगढ़ जिले की खैर मंडी में दड़ा वैरायटी के Non-FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2500 रुपये, अधिकतम कीमत 2640 रुपये और मॉडल कीमत 2595 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • रायबरेली जिले की लालगंज मंडी में दड़ा वैरायटी के FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2450 रुपये, अधिकतम कीमत 2575 रुपये और मॉडल कीमत 2500 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • जालौन (ओरई) जिले की माधौगढ़ मंडी में दड़ा वैरायटी के Non-FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2475 रुपये, अधिकतम कीमत 2512 रुपये और मॉडल कीमत 2500 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • बहराइच जिले की नानपारा मंडी में दड़ा वैरायटी के FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2350 रुपये, अधिकतम कीमत 2425 रुपये और मॉडल कीमत 2400 रुपये प्रति क्विंटल रही.
  • कानपुर देहात जिले की पुखरायां मंडी में दारा वैरायटी के Non-FAQ ग्रेड गेहूं की न्यूनतम कीमत 2430 रुपये, अधिकतम कीमत 2450 रुपये और मॉडल कीमत 2435 रुपये प्रति क्विंटल रही.

उपज की ग्रेडि‍ंग से जुड़ी जानकारी

FAQ (फेयर एवरेज क्वालिटी) और Non-FAQ (नॉन- फेयर एवरेज क्वालिटी) उपज की ग्रेडिंग के लिए अपनाएं जाने वाले टर्म हैं. आसान भाषा में कहा जाए तो FAQ ग्रेड वाली उपज नमी, टुकड़े आदि जैसे मानकों के मामले में क्‍वालिटी में खरी उतरती है और सरकारी खरीद के योग्‍य मानी जाती है. वहीं, Non-FAQ क्‍वालिटी के मानकों को पूरा नहीं करती, इसलिए सरकारी खरीद के दायरे के बाहर मानी जाती है. 

POST A COMMENT