Onion Price 25 March: प्याज की कीमतों को लेकर बाजार में हलचल, जानें अलग-अलग मंडियों का हाल

Onion Price 25 March: प्याज की कीमतों को लेकर बाजार में हलचल, जानें अलग-अलग मंडियों का हाल

आपको बता दें भारत सरकार ने प्याज पर लगे 20% के निर्यात शुल्क को खत्म करने का ऐलान किया है. ये फैसला 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा. प्याज पर लगे निर्यात शुल्क के कारण किसानों को प्याज विदेश में बेचने में परेशानी हो रही थी. उन्हें विदेश में प्याज बेचने में फायदा नहीं हो पा रहा था. वहीं प्याज का बंपर उत्पादन होने के कारण देश में भी इसकी उचित कीमत नहीं मिल रही थी.

Advertisement
प्याज की कीमतों को लेकर बाजार में हलचल, जानें अलग-अलग मंडियों का हालप्‍याज का मंडी भाव

प्याज, जो भारतीय रसोई का एक अहम हिस्सा है, पिछले कुछ दिनों से बाजार में अपनी कीमतों को लेकर चर्चा में बना हुआ है. आपको बता दें भारत सरकार ने प्याज पर लगे 20% के निर्यात शुल्क को खत्म करने का ऐलान किया है. ये फैसला 1 अप्रैल से लागू हो जाएगा. प्याज पर लगे निर्यात शुल्क के कारण किसानों को प्याज विदेश में बेचने में परेशानी हो रही थी. उन्हें विदेश में प्याज बेचने में फायदा नहीं हो पा रहा था.

वहीं प्याज का बंपर उत्पादन होने के कारण देश में भी इसकी उचित कीमत नहीं मिल रही थी. इससे किसानों को नुकसान हो रहा था. चूंकि अब प्याज के निर्यात पर टैक्स हट गया है तो किसानों का प्याज विदेशों में आसानी से बिक सकेगा और इससे उनकी कमाई बढ़ेगी. इसी कड़ी में आइए जानते हैं 25 मार्च को देशभर की प्रमुख मंडियों में प्याज की मौजूदा कीमतें क्या हैं.

25 मार्च को बिहार मंडी में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
बाराहाट 2600 3000 2800
गेराबारी 2800 3000 2900
जहाझारपुर 3100 3300 3200
जयनगर 3800 4000 3900
कोचस 2300 2500 2400

25 मार्च को बिहार के कोचस मंड़ी में जहां प्याज की कीमत सबसे कम यानी 2300 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई, वहीं जयनगर मंडी में प्याज की कीमत 4000 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें: अकोला में 1297 क्विंटल सोयाबीन घोटाला, एग्रो कंपनी के 12 संचालकों पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज

25 मार्च को गुजरात मंडी में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
अहमदाबाद 800 1700 1500
आनंद 1250 1500 1350
अंकलेश्वर 1000 1900 1600
बिलिमोरा 1000 2000 1500
जेतपुर 505 1380 1155
खंभात 1500 2800 2400
मेहसाणा 600 2000 1500

25 मार्च को गुजरात के जेतपुर मंडी में प्याज का न्यूनतम भाव मात्र 505 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया. जबकि खंभात मंडी में प्याज का अधिकतम भाव 2800 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज किया गया.  

ये भी पढ़ें: Onion Price: एक्सपोर्ट ड्यूटी हटने के बाद क्या अब बढ़ेंगे प्याज के दाम, जान लें हर सवाल का जवाब

25 मार्च को एमपी मंडी में प्याज का भाव

मंडी का नाम न्यूनतम कीमत अधिकतम कीमत मॉडल प्राइस
भोपाल 1195 1350 1250
देवरी 1200 1250 1250
इंदौर 675 875 875
खंडवा 700 1000 1000
रतलाम 681 1471 1471
सबलगढ़ 950 1000 975
शाजापुर 248 515 500
शुजालपुर 1351 1600 1600
टिमरनी 1500 1500 1500
उज्जैन 350 1273 1273

25 मार्च को एमपी के शाजापुर मंडी में प्याज की न्यूनतम कीमत मात्र 248 रुपये प्रति क्विंटल दर्ज की गई. वहीं अधिकतम कीमत की बात करें तो शुजालपुर मंडी में 1600 प्रति क्विंटल दर्ज की गई.

POST A COMMENT