Maize Price: कई मंडियों में MSP से 400-560 रुपये तक नीचे गिरा मक्‍का का भाव, किसानों को मिल रही इतनी कीमत

Maize Price: कई मंडियों में MSP से 400-560 रुपये तक नीचे गिरा मक्‍का का भाव, किसानों को मिल रही इतनी कीमत

केंद्र सरकार ने मक्‍का के लिए न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य 2225 रुपये प्रति क्विंटल तय कर रखा है. मध्‍य प्रदेश की कुछ मंडियों में न्‍यूनतम कीमतें एमएसपी से 560 रुपये तक नीचे जा चुकी हैं तो वहीं महाराष्‍ट्र की मंडी में 475 रुपये तक एमएसपी से नीचे भाव देखने को मिल रहा है. जानिए अन्‍य मंडियों में क्‍या भाव चल रहा है.

Advertisement
Maize Price: कई मंडियों में MSP से 400-560 रुपये तक नीचे गिरा मक्‍का का भाव, किसानों को मिल रही इतनी कीमतमक्‍का मंडी भाव

श्रीअन्‍न यानी मोटे अनाज में शामिल मक्‍का का भाव इन दिनों कहीं न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (MSP) के नीचे तो कहीं एमएसपी से ऊपर चल रहा है. केंद्र सरकार ने मक्‍का के लिए न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य 2225 रुपये प्रति क्विंटल तय कर रखा है. मध्‍य प्रदेश की कुछ मंडियों में न्‍यूनतम कीमतें एमएसपी से 560 रुपये तक नीचे जा चुकी हैं तो वहीं महाराष्‍ट्र की मंडी में 475 रुपये तक एमएसपी से नीचे भाव देखने को मिल रहा है. हालांकि, इन राज्‍यों में अध‍िकतम भाव 2300 रुपये से 2550 रुपये प्रति क्विंटल देखने को मिल रहा है. इसके अलावा तमिलनाडु में भी ज्‍यादातर मंडि‍यों में किसानों को अच्‍छा दाम मिल रहा है. कनार्टक में कुछ मंडियों में न्‍यूनतम कीमतें एमएसपी से नीचे हैं.

मध्‍य प्रदेश की मंडियों में मक्‍का का भाव

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अधिकतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
अशोकनगर (6 फरवरी) 2170 2170 2170
सिवनी (6 फरवरी) 2225 2225 2225
भीकनगांव 2115 2226 2226
गोटेगांव 2311 2311 2311
सेंधवा 1770 2260 2260
सेंधवा लोकल वैरायटी 1660 2270 2270
चौरई 1995 2323 2201
आरोन 2130 2351 2200
राघोगढ़ 2290 2380 2300

महाराष्‍ट्र की मंडियों में मक्‍का का भाव

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अधिकतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
मोहोल 2000 2200 2100
पुणे 2500 2600 2550
करजात 2000 2224 2150
छत्रपति संभाजी नगर 1795 2090 1942
चोपड़ा, जलगांव 1901 2052 1901 /
अमलनेर 1750 2150 2150

तमिलनाडु और कर्नाटक में मक्‍का का भाव

मंडी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अधिकतम कीमत (रु./क्विंटल) औसत कीमत (रु./क्विंटल)
उडुम्‍लापेट (तमिलनाडु) 3600 4000 4000
धरमपुरी (तमिलनाडु) 1800 2000 2000
कृष्‍णगिरी (तमिलनाडु) 2500 3000 3000
कुमारपलायम (तमिलनाडु) 2000 3000 3000
साथ‍ियामंगलम(तमिलनाडु) 1500 2000 2000
बागलकोट (कर्नाटक) 1600 2321 2280
भद्रावती (कर्नाटक) 2100 2100 2100
चन्‍नगिरी (कर्नाटक) 2275 2275 2275
होन्नाली (कर्नाटक) 2180 2390 2230
गडग (कर्नाटक) 1944 2172 2147

नोट: तमिलनाडु की मं‍डियों में प्रदर्शित भाव 6 फरवरी 2025 के हैं. बाकी मंडियों में 5 फरवरी 2025 के भाव दर्शाए गए हैं.

POST A COMMENT