आधा मई बीतने के बाद मंडियों में गेहूं की बंपर आवक, जानिए क्‍या हैं ताजा भाव

आधा मई बीतने के बाद मंडियों में गेहूं की बंपर आवक, जानिए क्‍या हैं ताजा भाव

प्रमुख गेहूं उत्‍पादक राज्‍य उत्‍तर प्रदेश की मंडियों में गेहूं की बंपर आवक बनी हुई है. वहीं, पंजाब में भी किसान बड़ी मात्रा में उपज लेकर मंडी पहुंच रहे हैं. इन राज्‍यों समेत कई अन्‍य प्रदेशाें में गेहूं की खरीद जारी है. ऐसे में जानिए विभ‍िन्‍न राज्‍यों में गेहूं क्‍या भाव चल रहा है.

Advertisement
आधा मई बीतने के बाद मंडियों में गेहूं की बंपर आवक, जानिए क्‍या हैं ताजा भावगेहूं का मंडी भाव (सांकेत‍िक तस्‍वीर)

मई के शुरुआती दो हफ्ते यानी लगभग आधा महीना बीत चुका है और देशभर में कई राज्‍यों में गेहूं की खरीद अभी जारी है. मंडियों में गेहूं की बंपर आवक बनी हुई. हालांकि, इक्‍का-दुक्‍का राज्‍यों में सरकारी खरीद की प्रक्रिया समाप्‍त हो गई, जिसमें मध्‍य प्रदेश शामिल है. वहीं, कुछ राज्‍यों में गेहूं की कटाई धीमी गति से चल रही है. लेकिन, उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान और पंजाब समेत कई राज्‍यों में खरीद तेज बनी हुई है. बुधवार 14 मई को शाम 4 बजे तक उत्‍तप्रदेश में 49,395.42 टन, राजस्‍थान में 340.90 टन और पंजाब में 4,451.95 टन गेहूं की आवक दर्ज की गई. केंद्र ने गेहूं के लिए 2425 रुपये एमएसपी तय किया है. ऐसे में जानिए तीनों राज्‍यों में गेहूं का ताजा भाव क्‍या चल रहा है…

यूपी की मंडि‍यों में गेहूं का ताजा भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
सीतापुर दड़ा 2405 2460 2430
तमकुही रोड दड़ा 2425 2440 2430
विलथरा रोड दड़ा 2500 2600 2550
पुवाहा दड़ा 2425 2445 2435
रायबरेली दड़ा 2400 2440 2425
नवाबगंज दड़ा 2425 2480 2475
मुजफ्फरनगर दड़ा 2425 2500 2450
लखनऊ दड़ा 2425 2460 2425
लखीमपुर दड़ा 2200 2350 2280
फैजाबाद दड़ा 2250 2370 2350

लखीमपुर अनाज मंडी में गेहूं की कीमतें एमएसपी के नीचे दर्ज की गई और इसके अलावा भी कई मंडियों में कीमतों में गिरावट दर्ज की गई. हालांकि ज्‍यादातर मंडियों में कीमतें एमएसपी के आसपास या इससे ऊपर ही दर्ज की गईं.

राजस्‍थान की मंडियों में गेहूं का भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
बस्‍सी अन्‍य 2427 2545 2486
कपासन लोकवन 2400 2800 2600
लालसोट अन्‍य 2350 2572 2473
मालपुरा अन्‍य 2300 2392 2346
मंडावरी अन्‍य 2431 2525 2500
मनोहर थाना 147 Average 2450 2560 2505
ओसियां-मथानियां लोकल 2700 2900 2800
रानी अन्‍य 2446 2460 2450
सूरतगढ़ अन्‍य 2480 2545 2518
विजयनगर, ब्‍यावर अन्‍य 2250 2450 2350

राजस्‍थान में एक-दो मं‍डियों को छोड़कर लगभग सभी मंडियों में गेहूं की मॉडल कीमतें एमसपी के ऊपर दर्ज की गई, जबकि‍ न्‍यूनतम कीमतें भी एमएसपी के आसपास ही दर्ज की गईं.

पंजाब की मंडियों में गेहूं का ताजा भाव

मंडी वैरायटी न्‍यूनतम कीमत (रु./क्विंटल) अध‍िकतम कीमत (रु./क्विंटल) मॉडल कीमत (रु./क्विंटल)
अहमदगढ़ 147 एवरेज 2425 2430 2425
बिलगा अन्‍य 2425 2425 2425
बिलगा (तलवां) NA 2425 2425 2425
जलालाबाद अन्‍य 2425 2430 2425
जालंधर अन्‍य 2430 2430 2430
जालंधर शहर अन्‍य 2430 2430 2430
कोट ईसे खान अन्‍य 2425 2435 2430
नाकोदर अन्‍य 2425 2425 2425
फिल्‍लौर अन्‍य 2425 2425 2425
तरण तारण अन्‍य 2425 2430 2425

पंजाब की ज्‍यादर मंडियों में कीमत एमएसपी के समान बनी रहीं. कुछ मंडियों में कीमतें एमएसपी से मात्र 5-10 रुपये अध‍िक दर्ज की गईं.

POST A COMMENT